नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आने वाली ड्रग्स की तस्करी पंजाब समेत आसपास के राज्यों तक में की जाती है. दिल्ली आने वाली हाई क्वालिटी की हेरोइन ज्यादातर अफगानिस्तान से आती है. इसलिए भी यह भारी डिमांड में रहती है क्योंकि अफगानिस्तान से आने वाली हेरोइन की क्वालिटी सबसे उम्दा होती है. वही म्यांमार से मध्यम दर्जे की, जबकि भारत के अलग-अलग राज्यों में सबसे लो क्वालिटी की हेरोइन मिलती है. इसकी मांग लो प्रोफाइल एरिया में रहती है.
अफगानिस्तान से इस कारण बढ़ी हेरोइन की तस्करीः अफगानिस्तान से जब से अमेरिका ने एग्जिट किया है, तब से वहां से तस्करी कर भेजी जाने वाली कोकीन और हेरोइन की मात्रा अचानक बढ़ गई है. जब तक वहां अमेरिकी सेना थी, तब तक तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगी थी. लेकिन अमेरिकी सेना के वहां से निकलने और तालिबान का शासन आने के बाद नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की जैसे चांदी हो गई है.
मेडिकल वीजा पर आने वाले अफगानी भी करते हैं तस्करीः पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के अफगानिस्तान से एग्जिट होने के बाद ड्रग्स तस्करी अफगानिस्तान का बहुत बड़ा अवैध कारोबार बन गया है. हर कोई इसमें हाथ साफ कर लेना चाहता है. पता चला है कि अफगानिस्तान की हेरोइन की बाहर बहुत डिमांड है. इसलिए वहां से इलाज कराने मेडिकल वीजा पर आने वाले अफगानी भी अपने साथ किसी न किसी तरह से हेरोइन ले आते हैं.
ड्रोन के जरिए भी होती है हेरोइन की तस्करीः अफगानिस्तान से तस्करी के जरिए आने वाली हेरोइन कई तरीके से लाई जाती है. 8 से 10 किलो तक की मात्रा तो ड्रोन से अफगानिस्तान से सीमा पार करके भारत पहुंचा दी जाती है. उसके बाद तस्कर उसे दिल्ली तक पहुंचाते हैं. वहीं, ज्यादा मात्रा में जो तस्करी होती है वह कंटेनर के माध्यम से होती है. जल मार्ग से अफगानिस्तान से ईरान, दुबई, कराची होते हुए हेरोइन गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल पहुंचाई जाती है. वहां से फिर वह दिल्ली और देश के अलग-अलग इलाकों में तस्करी की जाती है.