ETV Bharat / state

क्रिसमस कार्निवल चैरिटी फेयर लगाकर जरुरतमंद बच्चों की शिक्षा में किया सहयोग

महागुन माईबुडस सोसाइटी के सोशल वेल्फेयर ग्रुप ने क्रिसमस कार्निवल चैरिटी फेयर का आयोजन किया. इसमें कुल 31 हजार रुपए इकठ्ठा हुए हैं, जिसे भागीरथी इंटर कॉलेज को दिया गया है. इस धनराशि की मदद से वहां पर पढ़ रहे बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अन्य सेवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी.

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 10:58 PM IST

S
S

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेनो वेस्ट की महागुन माईबुडस सोसाइटी के सोशल वेल्फेयर ग्रुप ने गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता करने के लिए क्रिसमस कार्निवल चैरिटी फेयर का आयोजन किया. चैरिटी फेयर में मुख्य अतिथि के रूप में द मंथन स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम मेंहदीरत्ता और गौतमबुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष एवं समाजसेविका रश्मि पाण्डेय मौजूद रहीं.

चैरिटी फेयर से प्राप्त धनराशि 31 हजार रुपये का चेक भागीरथी इण्टर कॉलेज, ब्रजघाट गणमुक्तेशर के स्कूल मैनिजमेंट को दिया गया, जिसके लिए स्कूल मैनिजमेंट ने सभी माईवुडस सोसाइटी वासियों का हृदय से धन्यवाद किया. इस चैरिटी फेयर की धनराशि को देने का मुख्य उद्देश्य है वहां के विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए है, ताकि इस धनराशि की मदद से वहां पर पढ़ रहे बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अन्य सेवाएं भी मुहैया कराई जा सके.

मुख्य अतिथियों ने भी माईवुडस के निवासियों और प्रयास टीम के इस नेक काम की सराहना की तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. चैरिटी फेयर का मुख्य आर्कषण मदर- चाइल्ड फेन्सी ड्रैस कोम्पटिशन रहा, जिसमें प्रथम स्थान पर पूर्णिमा शर्मा- रावया शर्मा दितीय स्थान पर दीपा मिश्रा- आवया मिश्रा तथा तृतीय स्थान पर नेहा- अलायना ने प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें: JMPS के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिया अनेकता में एकता और वासुदेव कुटुंबकम का संदेश

इस प्रकार की चैरिटी फेयर के मदद से जो धनराशि इकट्ठा होती है उससे जरूरतमंदो की मदद करने के लिए यह फेयर आयोजित किया गया. इस बार इस फेयर में 31 हजार की धनराशि इकट्ठा हुई, जो जरूरतमंद बच्चों के लिए कॉलेज प्रबंधक समिति को दी गई. ताकि जरूरतमंद बच्चों को इस धनराशि से मदद की जा सके. चैरिटी फेयर में मुख्य अतिथियों के साथ प्रयास टीम के सदस्य अंकित खण्डेलवाल, अमित सक्सेना, अभिषेक शर्मा, प्राची, कोमल, रिचा, मनुश्री तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेनो वेस्ट की महागुन माईबुडस सोसाइटी के सोशल वेल्फेयर ग्रुप ने गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता करने के लिए क्रिसमस कार्निवल चैरिटी फेयर का आयोजन किया. चैरिटी फेयर में मुख्य अतिथि के रूप में द मंथन स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम मेंहदीरत्ता और गौतमबुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष एवं समाजसेविका रश्मि पाण्डेय मौजूद रहीं.

चैरिटी फेयर से प्राप्त धनराशि 31 हजार रुपये का चेक भागीरथी इण्टर कॉलेज, ब्रजघाट गणमुक्तेशर के स्कूल मैनिजमेंट को दिया गया, जिसके लिए स्कूल मैनिजमेंट ने सभी माईवुडस सोसाइटी वासियों का हृदय से धन्यवाद किया. इस चैरिटी फेयर की धनराशि को देने का मुख्य उद्देश्य है वहां के विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए है, ताकि इस धनराशि की मदद से वहां पर पढ़ रहे बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अन्य सेवाएं भी मुहैया कराई जा सके.

मुख्य अतिथियों ने भी माईवुडस के निवासियों और प्रयास टीम के इस नेक काम की सराहना की तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. चैरिटी फेयर का मुख्य आर्कषण मदर- चाइल्ड फेन्सी ड्रैस कोम्पटिशन रहा, जिसमें प्रथम स्थान पर पूर्णिमा शर्मा- रावया शर्मा दितीय स्थान पर दीपा मिश्रा- आवया मिश्रा तथा तृतीय स्थान पर नेहा- अलायना ने प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें: JMPS के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिया अनेकता में एकता और वासुदेव कुटुंबकम का संदेश

इस प्रकार की चैरिटी फेयर के मदद से जो धनराशि इकट्ठा होती है उससे जरूरतमंदो की मदद करने के लिए यह फेयर आयोजित किया गया. इस बार इस फेयर में 31 हजार की धनराशि इकट्ठा हुई, जो जरूरतमंद बच्चों के लिए कॉलेज प्रबंधक समिति को दी गई. ताकि जरूरतमंद बच्चों को इस धनराशि से मदद की जा सके. चैरिटी फेयर में मुख्य अतिथियों के साथ प्रयास टीम के सदस्य अंकित खण्डेलवाल, अमित सक्सेना, अभिषेक शर्मा, प्राची, कोमल, रिचा, मनुश्री तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.