नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट आज देश के वित्तीय क्षेत्र में फेसबुक, गूगल और अमेजन जैसी वित्तीय प्रौद्योगिकी (टेकफिन) कंपनियों को रेगुलेट करने के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग करनेवाली याचिका पर सुनवाई करेगा. इस मामले में चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी.
यूपीआई पर आपरेट करने की अनुमति
पिछले 29 जनवरी को सुनवाई के दौरान रिजर्व बैंक और सेबी ने कहा था कि वो टेकफिन कंपनियों को रेगुलेट कर रही है. रिजर्व बैंक ने कहा था कि यूपीआई पर आपरेट करने की अनुमति नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एनसीपीआई) देती है. एनसीपीआई ने अमेजन, गूगल और व्हाट्स ऐप को मल्टी बैंक माडल की तर्ज पर थर्ड पार्टी ऐप की तरह काम करने की अनुमति दी है. रिजर्व बैंक ने कहा था कि उसने कई नॉन बैंकिंग कंपनियों को प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट(पीपीआई) की तरह काम करने की अनुमति दी है. अमेजन को 22 मार्च 2017 को पीपीआई की तरह काम करने की अनुमति दी गई थी.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली हाईकोर्ट: टेकफिन कंपनियों को रेगुलेट करने की मांग पर सुनवाई टली
युजर्स का डाटा भारत में ही संरक्षित करने का आदेश
रिजर्व बैंक ने कहा था कि तेजी से बढ़ते तकनीक के साथ ही गैर-पंजीकृत पेमेंट कंपनियों को लेकर चिंता जाहिर की जा रही थी. लोगों के पेमेंट मैसेजेज के जरिये युजर्स की व्यक्तिगत सूचना रखने को लेकर चिंता जताई जा रही थी. उसके बाद रिजर्व बैंक ने सिस्टम प्रोवाईडर्स की ओर से एकत्र किए जा रहे डाटा पर नियंत्रण रखने के लिए 6 अप्रैल 2018 में एक सर्कुलर जारी किया. इसके जरिये सभी सिस्टम प्रोवाईडर्स को युजर्स का डाटा केवल भारत में ही संरक्षित रखने का आदेश दिया गया.
ये भी पढ़ें:-टेकफिन कंपनियों को रेगुलेट करने की मांग पर सुनवाई आज
टेकफिन कंपनियों को रेगुलेट करने की मांग
याचिका अर्थशास्त्री डॉ. रेशमी पी भास्करन ने दायर की है. याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकीलों दीपक प्रकाश, सुभाष चंद्रन, नचिकेता वाजपेयी और दिव्यांना मलिक ने कोर्ट को बताया कि ये टेकफिन कंपनियां वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिये वित्तीय क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी हैं. याचिका में कहा गया है कि इन टेकफिन कंपनियों का संचालन काफी दोषपूर्ण है. इनके संचालन पर रेगुलेशन के लिए कोई नियम और कानून नहीं है. याचिका में दावा किया गया है कि इससे देश की वित्तीय स्थिरता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:-अमेजन, फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों को रेगुलेट कर रही रिजर्व बैंक और सेबी
अनियंत्रित संचालन से वित्तीय संकट का अंदेशा
याचिका में कहा गया है कि वित्तीय क्षेत्र में टेकफिन संस्थाओं के अनियंत्रित संचालन से वित्तीय संकट उत्पन्न हो सकता है, तथा व्यक्तिगत डेटा के साथ भी दुरुपयोग हो सकता है. याचिका में कहा गया है कि तकनीकी कंपनियों को वित्तीय क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने या नियामकों से पूर्व पंजीकरण या अनुमोदन के बिना किसी भी माध्यम से वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिये तुरंत नियम तैयार करने की आवश्यकता है.