नई दिल्ली: याचिका शुभम अवस्थी ने दायर की है. वकील विवेक नारायण शर्मा के जरिये दायर याचिका में कहा गया है कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई घटना से राष्ट्रीय राजधानी में एक भय का माहौल पैदा हुआ है.
26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले में राष्ट्रीय झंडे के अपमान और हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है. याचिका में लाल किले की घटना की एसआईटी से जांच कराने की मांग की गई है.
वीडियो से पहचान कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए
याचिका में कहा गया है कि हिंसा करने और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को वायरल वीडियो के जरिये पहचान की जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
याचिका में मांग की गई है कि ट्रैक्टर रैली के आयोजनकर्ताओं को इस हिंसा का जिम्मेदार बनाया जाए, क्योंकि ये हिंसा उनके वालंटियर्स की मानिटरिंग में कमी की वजह से हुई.
ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन को रिहाना-ग्रेटा का समर्थन, देश की नामचीन हस्तियों ने दी तीखी प्रतिक्रिया
याचिका में केंद्र सरकार को राष्ट्रीय झंडे और संविधान के अपमान से जुड़े कानून को और कड़ा करने का दिशानिर्देश देने की मांग की गई है ताकि आगे ऐसी घटना नहीं हो.