ETV Bharat / state

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने बहरीन जाने की अनुमति के लिए कोर्ट की याचिका वापस ली - patiala house court on actress jacqueline

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने बहरीन यात्रा के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में दायर आवेदन को वापस ले लिया. इससे पहले वह कोर्ट पहुंची थी, जहां इस मामले पर सुनवाई होनी थी. जैकलीन ने पिछली सुनवाई में विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी. (Jacqueline withdraws petition to go to Bahrain)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 6:10 PM IST

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची.

नई दिल्लीः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने गुरुवार को दिल्ली की पटियाल कोर्ट से बहरीन जाने की अनुमति की अपनी याचिका को वापस ले लिया. उन्होंने ऐसा तब किया जब न्यायाधीश ने कहा कि आरोप के सवाल को पहले तय किया जाना चाहिए. आप आवेदन वापस ले सकती हैं. अन्यथा मैं एक न्यायिक आदेश पारित करूंगा. (Jacqueline withdraws petition to go to Bahrain)

इसके बाद अभिनेत्री ने अपने वकीलों के साथ चर्चा की और अदालत को बताया कि वह इस समय अपना आवेदन वापस ले रही हैं. संक्षिप्त जिरह के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने उसकी याचिका का विरोध करते हुए कहा कि अगर उसे विदेश जाने की अनुमति दी जाती है तो वह वापस नहीं लौट सकती. वह एक विदेशी नागरिक है. एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग एजेंसी ने कहा कि हालांकि उसका करियर यहां है, लेकिन वह अपना करियर कहीं और भी बना सकती है.

अर्जी वापस लेने से पहले अभिनेत्री ने अदालत को बताया कि जांच के दौरान मुझे पहले भी विदेश यात्रा की अनुमति दी गई थी. उस समय भी ED ने याचिका का विरोध किया था लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने इसकी अनुमति दे दी थी.

इस मामले में मेरी अगली तारीख 6 जनवरी है. मैं 5 जनवरी तक वापस आऊंगी, भले ही 6 तारीख को बहस करने की मेरी बारी नहीं है. उनके वकील ने अदालत से कहा कि मेरी ओर से सहयोग की कोई कमी नहीं है, न कभी थी और न होगी.

यह है मामलाः दिल्ली पुलिस ने फोर्टिस हेल्थ केयर के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी आदित्य सिंह समेत कई हाईप्रोफाइल लोगों से जबरन वसूली के मामले में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया था इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुकेश से संपर्क में रहने के चलते कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी जांच के दायरे में है. जैकलिन पर आरोप है सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें कई महंगे गिफ्ट दिए है.

यह भी पढ़ेंः चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की 3 लहरों का अंदेशा : स्वास्थ्य अधिकारी

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची.

नई दिल्लीः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने गुरुवार को दिल्ली की पटियाल कोर्ट से बहरीन जाने की अनुमति की अपनी याचिका को वापस ले लिया. उन्होंने ऐसा तब किया जब न्यायाधीश ने कहा कि आरोप के सवाल को पहले तय किया जाना चाहिए. आप आवेदन वापस ले सकती हैं. अन्यथा मैं एक न्यायिक आदेश पारित करूंगा. (Jacqueline withdraws petition to go to Bahrain)

इसके बाद अभिनेत्री ने अपने वकीलों के साथ चर्चा की और अदालत को बताया कि वह इस समय अपना आवेदन वापस ले रही हैं. संक्षिप्त जिरह के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने उसकी याचिका का विरोध करते हुए कहा कि अगर उसे विदेश जाने की अनुमति दी जाती है तो वह वापस नहीं लौट सकती. वह एक विदेशी नागरिक है. एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग एजेंसी ने कहा कि हालांकि उसका करियर यहां है, लेकिन वह अपना करियर कहीं और भी बना सकती है.

अर्जी वापस लेने से पहले अभिनेत्री ने अदालत को बताया कि जांच के दौरान मुझे पहले भी विदेश यात्रा की अनुमति दी गई थी. उस समय भी ED ने याचिका का विरोध किया था लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने इसकी अनुमति दे दी थी.

इस मामले में मेरी अगली तारीख 6 जनवरी है. मैं 5 जनवरी तक वापस आऊंगी, भले ही 6 तारीख को बहस करने की मेरी बारी नहीं है. उनके वकील ने अदालत से कहा कि मेरी ओर से सहयोग की कोई कमी नहीं है, न कभी थी और न होगी.

यह है मामलाः दिल्ली पुलिस ने फोर्टिस हेल्थ केयर के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी आदित्य सिंह समेत कई हाईप्रोफाइल लोगों से जबरन वसूली के मामले में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया था इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुकेश से संपर्क में रहने के चलते कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी जांच के दायरे में है. जैकलिन पर आरोप है सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें कई महंगे गिफ्ट दिए है.

यह भी पढ़ेंः चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की 3 लहरों का अंदेशा : स्वास्थ्य अधिकारी

Last Updated : Dec 22, 2022, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.