ETV Bharat / state

बादाम नहीं मिलने से आसमान नहीं टूट पड़ेगा, 2 माह से जिंदा हैं जैन..., पढ़ें कोर्ट में तिहाड़ का पक्ष

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi government minister Satyendar Jain) को जेल में भोजन कम देने का मामला कोर्ट पहुंच गया है. बुधवार को जेल में उपयुक्त भोजन न देने के संबंध में कोर्ट ने तिहाड़ के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए गुरुवार दो बजे तक का समय दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 6:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi government minister Satyendar Jain) को जेल में उपयुक्त भोजन न देने के संबंध में कोर्ट में सुनवाई हुई. विशेष न्यायाधीश विकास ढुल्ल की कोर्ट ने जैन के खान-पान और उसमें बदलाव किए जाने पर तिहाड़ के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने इसके लिए गुरुवार दोपहर 2 बजे तक का समय दिया है.

वहीं, कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की मेडिकल रिपोर्ट पर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने के लिए तिहाड़ के अधिकारियों को सोमवार तक का समय दिया है. इससे पहले, दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में उपयुक्त खाना न दिए जाने की याचिका पर बुधवार को तिहाड़ जेल की तरफ से पेश वकील और सत्येंद्र जैन के वकील राहुल मेहरा के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

जैन के वकील राहुल मेहरा ने कोर्ट में अपनी बात रखते हुए कहा कि हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि जैन को कम से कम बादाम उपलब्ध कराए जाएं. ऐसा करने से कोई आसमान टूट कर नहीं गिर पड़ेगा. इस पर जवाब देते हुए जेल अथॉरिटी की तरफ से पेश वकील ने कहा कि बिल्कुल आसमान नहीं टूट पड़ेगा. वह पिछले दो महीने से जिंदा है तो अगले 3 दिनों तक भी जिंदा रहेंगे. यह बहस तब हुई जब जेल अथॉरिटी ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए तीन दिनों का समय मांगा. इस पर राहुल मेहरा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें गुरुवार को ही अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश देने की मांग की.

  • Delhi Court seeks a detailed report from Tihar Authorities about Satyender Jain's food and dietary changes if made. Court posted the matter for tomorrow at 2pm.

    Court also grants time till Monday to Tihar authorities to file detailed report on medical report of Satyender Jain.

    — ANI (@ANI) November 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश विकास ढुल्ल की अदालत में सुनवाई के दौरान जैन की तरफ से पेश अधिवक्ता और राहुल मेहरा भोजन न दिए जाने और वीडियो वायरल किए जाने को लेकर हमलावर नजर आए. उन्होंने कोर्ट से कहा कि जैन पिछले 6 महीने से उपवास पर हैं. जब जेल गए थे तो उनका वजन 108 किलोग्राम था जो घटकर 75 किलोग्राम रह गया है. उन्हें जेल प्रबंधन द्वारा उपयुक्त भोजन नहीं दिया जा रहा है क्योंकि वह उपवास पर हैं. ऐसे में वह केवल सब्जी और सूखे मेवे ही अपने फलाहार में ले रहे हैं. वह एक अंडर ट्रायल कैदी हैं. ऐसे में उन्हें अपने व्रत उपवास किए जाने की छूट दी जानी चाहिए. इस पर जल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि उन्हें उपयुक्त भोजन दिया जा रहा है. वजन घटने की दलील पर जेल की तरफ से पेश वकील ने कहा कि यदि आप उपवास पर रहते हैं तो वजन घटना लाजमी है.

ये भी पढ़ेंः MCD Election: पूर्वांचली मतदाताओं की 60 से अधिक सीटों पर दबदबा, AAP और BJP लुभाने में जुटी

जब राहुल मेहरा ने जज पर ही कर दी टिप्पणीः मेहरा ने वीडियो वायरल करने के मामले में अपनी दलील पेश करते करते न्यायाधीश पर ही टिप्पणी कर दी. राहुल मेहरा ने कहा कि एक के बाद एक वीडियो वायरल किए जा रहे हैं. वह लगातार दिन तारीख नियत करके वीडियो वायरल कर रहे हैं. जेल में कुछ बड़ा घट रहा है. क्या आपकी अंतरात्मा नहीं देख रही. इस पर न्यायाधीश ने तल्खी से पूछा कि क्या आप मुझ पर आदेश न देने का आरोप लगा रहे हैं. इस पर तुरंत स्पष्टीकरण देते हुए मेहरा ने कहा कि नहीं आरोप नहीं लगा रहे हैं. चाहते हैं कि जेल प्रशासन को अपना जवाब कल ही दाखिल करने का निर्देश दिया जाए. साथ ही वीडियो वायरल करने की निष्पक्ष जांच की जाए.

आज सुबह ही BJP ने खाने का जारी किया था वीडियोः बता दें, बुधवार सुबह ही दिल्ली बीजेपी ने तिहाड़ जेल का एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें मंत्री सत्येंद्र जैन होटल का खाना खाते हुए दिखाई दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक-एक कर के लोग सत्येंद्र जैन के कमरे में आते और उन्हें खाना परोसते हैं. इस वीडियो को लेकर बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi government minister Satyendar Jain) को जेल में उपयुक्त भोजन न देने के संबंध में कोर्ट में सुनवाई हुई. विशेष न्यायाधीश विकास ढुल्ल की कोर्ट ने जैन के खान-पान और उसमें बदलाव किए जाने पर तिहाड़ के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने इसके लिए गुरुवार दोपहर 2 बजे तक का समय दिया है.

वहीं, कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की मेडिकल रिपोर्ट पर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने के लिए तिहाड़ के अधिकारियों को सोमवार तक का समय दिया है. इससे पहले, दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में उपयुक्त खाना न दिए जाने की याचिका पर बुधवार को तिहाड़ जेल की तरफ से पेश वकील और सत्येंद्र जैन के वकील राहुल मेहरा के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

जैन के वकील राहुल मेहरा ने कोर्ट में अपनी बात रखते हुए कहा कि हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि जैन को कम से कम बादाम उपलब्ध कराए जाएं. ऐसा करने से कोई आसमान टूट कर नहीं गिर पड़ेगा. इस पर जवाब देते हुए जेल अथॉरिटी की तरफ से पेश वकील ने कहा कि बिल्कुल आसमान नहीं टूट पड़ेगा. वह पिछले दो महीने से जिंदा है तो अगले 3 दिनों तक भी जिंदा रहेंगे. यह बहस तब हुई जब जेल अथॉरिटी ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए तीन दिनों का समय मांगा. इस पर राहुल मेहरा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें गुरुवार को ही अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश देने की मांग की.

  • Delhi Court seeks a detailed report from Tihar Authorities about Satyender Jain's food and dietary changes if made. Court posted the matter for tomorrow at 2pm.

    Court also grants time till Monday to Tihar authorities to file detailed report on medical report of Satyender Jain.

    — ANI (@ANI) November 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश विकास ढुल्ल की अदालत में सुनवाई के दौरान जैन की तरफ से पेश अधिवक्ता और राहुल मेहरा भोजन न दिए जाने और वीडियो वायरल किए जाने को लेकर हमलावर नजर आए. उन्होंने कोर्ट से कहा कि जैन पिछले 6 महीने से उपवास पर हैं. जब जेल गए थे तो उनका वजन 108 किलोग्राम था जो घटकर 75 किलोग्राम रह गया है. उन्हें जेल प्रबंधन द्वारा उपयुक्त भोजन नहीं दिया जा रहा है क्योंकि वह उपवास पर हैं. ऐसे में वह केवल सब्जी और सूखे मेवे ही अपने फलाहार में ले रहे हैं. वह एक अंडर ट्रायल कैदी हैं. ऐसे में उन्हें अपने व्रत उपवास किए जाने की छूट दी जानी चाहिए. इस पर जल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि उन्हें उपयुक्त भोजन दिया जा रहा है. वजन घटने की दलील पर जेल की तरफ से पेश वकील ने कहा कि यदि आप उपवास पर रहते हैं तो वजन घटना लाजमी है.

ये भी पढ़ेंः MCD Election: पूर्वांचली मतदाताओं की 60 से अधिक सीटों पर दबदबा, AAP और BJP लुभाने में जुटी

जब राहुल मेहरा ने जज पर ही कर दी टिप्पणीः मेहरा ने वीडियो वायरल करने के मामले में अपनी दलील पेश करते करते न्यायाधीश पर ही टिप्पणी कर दी. राहुल मेहरा ने कहा कि एक के बाद एक वीडियो वायरल किए जा रहे हैं. वह लगातार दिन तारीख नियत करके वीडियो वायरल कर रहे हैं. जेल में कुछ बड़ा घट रहा है. क्या आपकी अंतरात्मा नहीं देख रही. इस पर न्यायाधीश ने तल्खी से पूछा कि क्या आप मुझ पर आदेश न देने का आरोप लगा रहे हैं. इस पर तुरंत स्पष्टीकरण देते हुए मेहरा ने कहा कि नहीं आरोप नहीं लगा रहे हैं. चाहते हैं कि जेल प्रशासन को अपना जवाब कल ही दाखिल करने का निर्देश दिया जाए. साथ ही वीडियो वायरल करने की निष्पक्ष जांच की जाए.

आज सुबह ही BJP ने खाने का जारी किया था वीडियोः बता दें, बुधवार सुबह ही दिल्ली बीजेपी ने तिहाड़ जेल का एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें मंत्री सत्येंद्र जैन होटल का खाना खाते हुए दिखाई दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक-एक कर के लोग सत्येंद्र जैन के कमरे में आते और उन्हें खाना परोसते हैं. इस वीडियो को लेकर बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 23, 2022, 6:45 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.