ETV Bharat / state

दिल्ली को न मिले क्रेडिट, इसलिए राजनीति के तहत प्लाज्मा बंद कर रहा केंद्र- सत्येंद्र जैन

दिल्ली सरकार प्लाज्मा थेरेपी बंद करने के मामले में अब खुलकर केंद्र के विरोध में आ गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सीधा आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार राजनीति के तहत इसे बंद करना चाहती है.

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 1:33 PM IST

Health Minister came out in support of plasma therapy in delhi
प्लाज्मा थेरेपी के समर्थन में उतरे स्वास्थ्य मंत्री

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्लाज्मा थेरेपी को जारी रखने की वकालत की है. वहीं इसे बंद करने की कोशिशों को लेकर केंद्र को निशाने पर लिया है. सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि यूं तो प्लाज्मा थेरेपी 100 साल से चल रही है, लेकिन कोरोना के मामले में सबसे पहले दिल्ली सरकार ने इसे शुरू किया. उन्होंने कहा कि आईसीएमआर ने भी इसे शुरू किया था, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी.

प्लाज्मा थेरेपी के समर्थन में उतरे स्वास्थ्य मंत्री
अमेरिका तक ने की तारीफ
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली की प्लाज्मा थेरेपी की तारीफ अमेरिका ने भी की है. दिल्ली के प्लाज्मा बैंक्स के जरिए 2 हजार से ज्यादा लोगों को प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी है. इसके अलावा कई लोगों में अपने स्तर पर प्लाज्मा की व्यवस्था की. सत्येंद्र जैन ने खुद अपना उदाहरण दिया और कहा कि मेरी जान प्लाज्मा के कारण बची. उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस मामले में राजनीति कर रही है.
उन्हीं ने दी ट्रायल की अनुमति
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी कामयाब रही है और यहां इसकी शुरूआत केजरीवाल सरकार ने ही की है. इसलिए केंद्र सरकार इसे बंद करना चाहती है. उन्होंने कहा कि आईसीएमआर और एम्स मिलकर इसपर रिसर्च कर रहे थे, जो उनसे नहीं हो पा रहा. जबकि दिल्ली सरकार ने इसके ट्रायल में थर्ड फेज तक पहुंची है और इसके लिए अनुमति भी उन्हीं ने दी. सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम हर रिसर्च का डाटा भी उनसे शेयर कर रहे हैं.
बंद न करने की अपील
दिल्ली में चल रहे प्लाज्मा के ट्रायल को सत्येंद्र जैन ने सफल बताया. उन्होंने कहा कि इसका क्रेडिट दिल्ली सरकार को न मिल जाए, इसलिए केंद्र सरकार इसे बंद करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि इस पर सवाल इसीलिए उठ रहा है, क्योंकि आईसीएमआर से जो ट्रायल नहीं हो पाया, वो हमने कर दिखाया. सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार से अपील की कि प्लाज्मा थेरेपी को बंद न किया जाए.

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्लाज्मा थेरेपी को जारी रखने की वकालत की है. वहीं इसे बंद करने की कोशिशों को लेकर केंद्र को निशाने पर लिया है. सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि यूं तो प्लाज्मा थेरेपी 100 साल से चल रही है, लेकिन कोरोना के मामले में सबसे पहले दिल्ली सरकार ने इसे शुरू किया. उन्होंने कहा कि आईसीएमआर ने भी इसे शुरू किया था, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी.

प्लाज्मा थेरेपी के समर्थन में उतरे स्वास्थ्य मंत्री
अमेरिका तक ने की तारीफ
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली की प्लाज्मा थेरेपी की तारीफ अमेरिका ने भी की है. दिल्ली के प्लाज्मा बैंक्स के जरिए 2 हजार से ज्यादा लोगों को प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी है. इसके अलावा कई लोगों में अपने स्तर पर प्लाज्मा की व्यवस्था की. सत्येंद्र जैन ने खुद अपना उदाहरण दिया और कहा कि मेरी जान प्लाज्मा के कारण बची. उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस मामले में राजनीति कर रही है.
उन्हीं ने दी ट्रायल की अनुमति
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी कामयाब रही है और यहां इसकी शुरूआत केजरीवाल सरकार ने ही की है. इसलिए केंद्र सरकार इसे बंद करना चाहती है. उन्होंने कहा कि आईसीएमआर और एम्स मिलकर इसपर रिसर्च कर रहे थे, जो उनसे नहीं हो पा रहा. जबकि दिल्ली सरकार ने इसके ट्रायल में थर्ड फेज तक पहुंची है और इसके लिए अनुमति भी उन्हीं ने दी. सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम हर रिसर्च का डाटा भी उनसे शेयर कर रहे हैं.
बंद न करने की अपील
दिल्ली में चल रहे प्लाज्मा के ट्रायल को सत्येंद्र जैन ने सफल बताया. उन्होंने कहा कि इसका क्रेडिट दिल्ली सरकार को न मिल जाए, इसलिए केंद्र सरकार इसे बंद करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि इस पर सवाल इसीलिए उठ रहा है, क्योंकि आईसीएमआर से जो ट्रायल नहीं हो पाया, वो हमने कर दिखाया. सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार से अपील की कि प्लाज्मा थेरेपी को बंद न किया जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.