नई दिल्ली: मंडी हाउस पर रेलवे ग्रुप-डी में भर्ती से जुड़ी अपनी मांगों को लेकर दिव्यांग छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी धरना प्रदर्शन को हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है.
'धरना प्रदर्शन से जाम की समस्या'
याचिका में कहा गया था कि इन छात्रों के धरना-प्रदर्शन की वजह से मंडी हाउस के आसपास जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. तिलक मार्ग से मंडी हाउस के बीच भगवानदास रोड ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाता है. जबकि सिंकदरा रोड का भी एक कैरिज वे बंद रखना पड़ता है.
इस वजह से आईटीओ से कनॉट प्लेस और मंडी हाउस या आगे साउथ की तरफ जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.