ETV Bharat / state

HC ने दो कबड्डी खिलाड़ियों को ईरान में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में खेलने की दी अनुमति

दिल्ली हाईकोर्ट ने दो खिलाड़ियों को ईरान में हो रहे जूनियर विश्व कबड्डी चैंपियनशिप में खेलने की अनुमति दे दी है. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इन्हें अनफिट बताकर टीम से बाहर निकाल दिया था. इसके बाद इन्होंने कोर्ट का रुख किया और फैसला इनके पक्ष में आया.

Y
Y
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 7:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दो कबड्डी खिलाड़ियों को ईरान में हो रहे जूनियर विश्व कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने की अनुमति दे दी है. ईरान में 26 फरवरी से जूनियर कबड्डी वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. इसके लिए टीम का ऐलान भी हो गया था. मगर चयन समिति ने टीम के ईरान रवाना होने से एक दिन पहले इन दो खिलाड़ियों को चोटिल बताकर टीम से बहार निकाल दिया था. इन खिलाड़ियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इनके पक्ष में फैसला सुनाया है.

हाईकोर्ट ने कहा कि विश्व कप में खेलने का अवसर एक ऐसी चीज है, जिसका हर खिलाड़ी अपने खेल करियर में इंतजार करता है. दोनों खिलाड़ी अपनी किशोरावस्था में हैं और उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए नहीं भेजने का फैसला न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरी टीम के लिए भी मनोबल गिराने वाला होगा.

जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने 17 वर्षीय रोहित कुमार और 19 वर्षीय नरेंद्र की याचिका को स्वीकार कर लिया और कबड्डी निकाय एकेएफआई (Amateur Kabaddi Federation of India) और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के ऐडमिनिस्ट्रेटर से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा. हाईकोर्ट ने कहा कि दोनों खिलाड़ी की उम्र 17 और 19 वर्ष है और वह इसके बाद इस टीम का हिस्सा नहीं बन सकते, इसलिए उनके लिए ये वर्ल्ड कप खेला और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.

इसे भी पढ़ें: Delhi LG Vs CM: केजरीवाल सरकार का अधिकारियों को निर्देश- LG से सीधे आदेश लेना बंद करें

दरअसल, पूरा मामला यह था कि दोनों खिलाड़ियों को 23 जनवरी से 12 फरवरी तक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दोनों खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी. वहीं 9 फरवरी को ट्रेनिंग के दौरान उन्हें मामूली चोटें आई थीं. रोहित को कलाई पर चोट लगी थी और नरेंद्र को पेट के चारों ओर चोट लगी थी. उन्होंने SAI के एक डॉक्टर से उनका मेडिकल चेकअप करवाया. डॉक्टर ने उन्हें दस दिन बाद फिर से चेकअप की सलाह दी और चेकअप के बाद उन्हें त्यागराज स्टेडियम में वापस ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया.

इसके बाद अचानक 21 फरवरी को SAI ने एक मेडिकल टेस्ट किया, जिसके बाद उन्हें अगले दिन उनके कोच ने उन्हें सूचित किया गया कि वो जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम में शामिल नहीं होंगे. दोनों खिलाड़ियों के वकील ने बताया कि वे बिना किसी चोट के एकदम फिट हैं और उन्हें विश्व कप के लिए ट्रैन किया गया है. उन्होंने कहा कि ईरान में विश्व कप के लिए रवाना होने के एक शाम पहले उन्हें इस तरह की सूचना मिली.

(PTI)

इसे भी पढ़ें: MCD Standing Committee Election: BJP ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, चुनाव अमान्य घोषित करने की मांग

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दो कबड्डी खिलाड़ियों को ईरान में हो रहे जूनियर विश्व कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने की अनुमति दे दी है. ईरान में 26 फरवरी से जूनियर कबड्डी वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. इसके लिए टीम का ऐलान भी हो गया था. मगर चयन समिति ने टीम के ईरान रवाना होने से एक दिन पहले इन दो खिलाड़ियों को चोटिल बताकर टीम से बहार निकाल दिया था. इन खिलाड़ियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इनके पक्ष में फैसला सुनाया है.

हाईकोर्ट ने कहा कि विश्व कप में खेलने का अवसर एक ऐसी चीज है, जिसका हर खिलाड़ी अपने खेल करियर में इंतजार करता है. दोनों खिलाड़ी अपनी किशोरावस्था में हैं और उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए नहीं भेजने का फैसला न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरी टीम के लिए भी मनोबल गिराने वाला होगा.

जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने 17 वर्षीय रोहित कुमार और 19 वर्षीय नरेंद्र की याचिका को स्वीकार कर लिया और कबड्डी निकाय एकेएफआई (Amateur Kabaddi Federation of India) और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के ऐडमिनिस्ट्रेटर से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा. हाईकोर्ट ने कहा कि दोनों खिलाड़ी की उम्र 17 और 19 वर्ष है और वह इसके बाद इस टीम का हिस्सा नहीं बन सकते, इसलिए उनके लिए ये वर्ल्ड कप खेला और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.

इसे भी पढ़ें: Delhi LG Vs CM: केजरीवाल सरकार का अधिकारियों को निर्देश- LG से सीधे आदेश लेना बंद करें

दरअसल, पूरा मामला यह था कि दोनों खिलाड़ियों को 23 जनवरी से 12 फरवरी तक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दोनों खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी. वहीं 9 फरवरी को ट्रेनिंग के दौरान उन्हें मामूली चोटें आई थीं. रोहित को कलाई पर चोट लगी थी और नरेंद्र को पेट के चारों ओर चोट लगी थी. उन्होंने SAI के एक डॉक्टर से उनका मेडिकल चेकअप करवाया. डॉक्टर ने उन्हें दस दिन बाद फिर से चेकअप की सलाह दी और चेकअप के बाद उन्हें त्यागराज स्टेडियम में वापस ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया.

इसके बाद अचानक 21 फरवरी को SAI ने एक मेडिकल टेस्ट किया, जिसके बाद उन्हें अगले दिन उनके कोच ने उन्हें सूचित किया गया कि वो जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम में शामिल नहीं होंगे. दोनों खिलाड़ियों के वकील ने बताया कि वे बिना किसी चोट के एकदम फिट हैं और उन्हें विश्व कप के लिए ट्रैन किया गया है. उन्होंने कहा कि ईरान में विश्व कप के लिए रवाना होने के एक शाम पहले उन्हें इस तरह की सूचना मिली.

(PTI)

इसे भी पढ़ें: MCD Standing Committee Election: BJP ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, चुनाव अमान्य घोषित करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.