ETV Bharat / state

कुख्यात बदमाश राशिद केबल वाला गिरफ्तार, हाशिम बाबा गैंग का है शूटर - counter intelligence team

दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने कुख्यात बदमाश राशिद केबल वाला को गिरफ्तार किया है. जिसका ताल्लुक हाशिम बाबा गैंग से है, जो हाशिम बाबा गैंग का खास शूटर है.

Hashim Baba gang crook and shooter Rashid Cable wala arrested by counter intelligence team
कुख्यात बदमाश राशिद केबल वाला गिरफ्तार, हाशिम बाबा का है शूटर
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 9:20 PM IST

नई दिल्ली: स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने हाशिम बाबा गैंग के कुख्यात बदमाश राशिद केबल वाला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक विदेशी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं. वह हाशिम बाबा का सबसे खास शूटर है और हत्या की कई वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस उससे हाशिम बाबा के बारे में जानकारी जुटा रही है. जो लंबे समय से फरार चल रहा है. राशिद पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.


पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली में कई वर्षों से नासिर और छेनू गैंग के बीच गैंगवार चल रही है. इसमें अब तक दो दर्जन से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं. लगभग एक साल पहले नासिर और उसके सबसे करीबी हाशिम बाबा को बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई. इसके साथ ही इन दोनों के बीच भी दुश्मनी शुरू हो गई. इस दुश्मनी में भी कई हत्याओं को अंजाम दिया जा चुका है. स्पेशल सेल ने हाल ही में नासिर को मधु विहार में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही काउंटर इंटेलिजेंस की टीम हाशिम बाबा और राशिद केबल वाला की तलाश कर रही थी, जिन्होंने अपना अलग गैंग खड़ा कर लिया है.

कुख्यात बदमाश राशिद केबल वाला गिरफ्तार.
गाजीपुर से गिरफ्तार हुआ राशिद

इलाके में वर्चस्व को लेकर उन्होंने पिछले कुछ समय में कई हत्याओं को अंजाम दिया. स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम में तैनात इंस्पेक्टर विक्रम दहिया की टीम ने गाजीपुर इलाके से राशिद को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक विदेशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. राशिद ने पुलिस को बताया कि हाशिम बाबा उसके साथ दरियागंज, जाफराबाद, वेलकम और मुस्तफाबाद में फरारी के दौरान रहा है. कई अन्य लोगों के बारे में भी उसने महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उसे रिमांड पर लेकर स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर रही है.


हत्या की कई वारदातों में रहा है शामिल

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए राशिद के खिलाफ हत्या के पांच मामले दर्ज हैं. वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस को हत्या के मामले में उसकी तलाश थी. इस मामले में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

नई दिल्ली: स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने हाशिम बाबा गैंग के कुख्यात बदमाश राशिद केबल वाला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक विदेशी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं. वह हाशिम बाबा का सबसे खास शूटर है और हत्या की कई वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस उससे हाशिम बाबा के बारे में जानकारी जुटा रही है. जो लंबे समय से फरार चल रहा है. राशिद पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.


पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली में कई वर्षों से नासिर और छेनू गैंग के बीच गैंगवार चल रही है. इसमें अब तक दो दर्जन से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं. लगभग एक साल पहले नासिर और उसके सबसे करीबी हाशिम बाबा को बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई. इसके साथ ही इन दोनों के बीच भी दुश्मनी शुरू हो गई. इस दुश्मनी में भी कई हत्याओं को अंजाम दिया जा चुका है. स्पेशल सेल ने हाल ही में नासिर को मधु विहार में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही काउंटर इंटेलिजेंस की टीम हाशिम बाबा और राशिद केबल वाला की तलाश कर रही थी, जिन्होंने अपना अलग गैंग खड़ा कर लिया है.

कुख्यात बदमाश राशिद केबल वाला गिरफ्तार.
गाजीपुर से गिरफ्तार हुआ राशिद

इलाके में वर्चस्व को लेकर उन्होंने पिछले कुछ समय में कई हत्याओं को अंजाम दिया. स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम में तैनात इंस्पेक्टर विक्रम दहिया की टीम ने गाजीपुर इलाके से राशिद को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक विदेशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. राशिद ने पुलिस को बताया कि हाशिम बाबा उसके साथ दरियागंज, जाफराबाद, वेलकम और मुस्तफाबाद में फरारी के दौरान रहा है. कई अन्य लोगों के बारे में भी उसने महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उसे रिमांड पर लेकर स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर रही है.


हत्या की कई वारदातों में रहा है शामिल

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए राशिद के खिलाफ हत्या के पांच मामले दर्ज हैं. वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस को हत्या के मामले में उसकी तलाश थी. इस मामले में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.