नई दिल्ली: पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव की धूम है. सुबह से ही हनुमान जन्मोत्सव को लेकर दिल्ली के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिख रही है. मंदिरों में सुबह से ही भजन-कीर्तन शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह-सुबह हनुमान जी की आरती की गई.
हनुमान जयंती पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: भगवान हनुमान के जन्मोत्सव को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है. दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में आज श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंच रहे हैं और मंदिर प्रांगण में जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे लगा रहे हैं.
गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी: आज हनुमान जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. इसी को देखते हुए खासकर उन राज्यों में, जहां रामनवमी के मौके पर हिंसा की खबरें आई थीं. उन्हीं के लिए गृह मंत्रालय की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही हनुमान जी की शोभायात्रा को लेकर उन राज्यों में खास तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
शाम को निकाली जाएगी शोभायात्रा: शाम को कनॉट पैलेस स्थित हनुमान मंदिर से शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. दिल्ली में कई प्राचीन हनुमान मंदिर है. करोल बाग, छतरपुर, चांदनी चौक यहां पर भी सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कुछ रास्तों से राहगीरों को न जाने की भी हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें: Special : शयद ही सुनी हो हनुमान-जन्म की ये रोचक कथा, परम शिव भक्त थीं हनुमान जी की माता, इस जगह करती थीं पूजा