ETV Bharat / state

धर्म के सवाल पर हंसराज बोले- FAKE NEWS की फैक्ट्री चलाते हैं केजरीवाल - आशुतोष झा

AAP के इन आरोपों पर BJP प्रत्याशी हंसराज हंस ने जवाब दिया है,  उन्होंने कहा कि AAP के तमाम आरोप 100 फीसदी झूठे हैं. हंसराज हंस ने अरविंद केजरीवाल पर फेक न्यूज़ की फैक्ट्री चलाने का आरोप लगाया.

धर्म के सवाल पर हंसराज बोले- FAKE NEWS की फैक्ट्री चलाते हैं केजरीवाल
author img

By

Published : May 3, 2019, 11:39 PM IST

Updated : May 3, 2019, 11:45 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी की सातों लोकसभा सीटों में उत्तरी पश्चिमी संसदीय सीट सुरक्षित सीट है, इस लिहाज से राजनीतिक पार्टियों को यहां से अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों को टिकट देकर उम्मीदवार बनाना होता है. बीजेपी ने मशहूर सूफी गायक हंसराज हंस को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिस पर AAP ने नया मुद्दा छेड़ दिया है. AAP का आरोप है कि हंसराज हंस ने मुस्लिम धर्म अपनाया है. जिस पर हंसराज हंस ने भी आज जवाब दिया.

धर्म के सवाल पर हंसराज बोले- FAKE NEWS की फैक्ट्री चलाते हैं केजरीवाल

चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने हंसराज हंस के धर्म पर सवाल उठाए, कहा- हंसराज हंस मुस्लिम धर्म को अपना चुके हैं तो ऐसे में वो सुरक्षित अनुसूचित जाति सीट पर प्रत्याशी कैसे हो सकते हैं? चुनाव आयोग तक से हंसराज हंस के नामांकन को रद्द करने की मांग की गई.

AAP के इन आरोपों पर BJP प्रत्याशी हंसराज हंस ने जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि AAP के तमाम आरोप 100 फीसदी झूठे हैं. हंसराज हंस ने अरविंद केजरीवाल पर फेक न्यूज़ की फैक्ट्री चलाने का आरोप लगाया.

FAKE NEWS बनाते हैं केजरीवाल-हंसराज हंस
हंसराज हंस ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ फेक न्यूज़ क्रिएट करते हैं और सुर्खियां बटोरने की कोशिश करते हैं. हंसराज हंस ने अपने धर्म को लेकर कहा कि इंसान भगवान की मर्जी से किसी घर में पैदा होता है, उन्होंने बताया कि मैं वाल्मीकि समाज में पैदा हुआ और आज तक उसी समाज से जुड़ा हुआ हूं.

हंसराज हंस यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि धर्म, जाति ईश्वर ने नहीं बल्कि इंसान ने बनाए हैं. उनके पास पासपोर्ट है जो उनकी पहचान है. देश ही नहीं विदेशों में भी लोग उन्हें वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखने के चलते और उनके कलाकार होने के चलते जानते हैं. ऐसे में किसी को गलतफहमी नहीं हो सकती, ना होनी चाहिए.

'केजरीवाल 5 दिन तक मेरे घर पर डटे रहे'
2014 के लोकसभा चुनाव में जब अकाली दल से उन्हें टिकट नहीं मिला, तो अरविंद केजरीवाल उनके घर पर आए थे और आम आदमी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने की पेशकश की थी. 5 दिनों तक टिकट देने के लिए उनके घर डटे रहे. लेकिन उन्होंने आम आदमी पार्टी से जुड़ना मुनासिब नहीं समझा. तब उन्हें ये ख्याल नहीं आया कि वो किस मजहब के हैं और क्यों उन्हें आम आदमी पार्टी टिकट देना चाहती है.

झाड़ू पर भी उठाए सवाल
हंसराज हंस ने कहा कि वो कई वाल्मीकि समाज संस्थाओं से जुड़े हुए हैं. केजरीवाल ने जिस तरह राजनीति की शुरुआत झाड़ू चुनाव चिन्ह के साथ की और दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में जाकर विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार शुरू किया. आज कोई वाल्मीकि समाज की सुध नहीं ले रहा.

'केजरीवाल हो चुके एक्सपोज'
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल हर तरफ से एक्सपोज हो चुके हैं और इस चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी. हंसराज हंस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने की भी बात कही है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी करने की बात कही है.

नई दिल्ली: राजधानी की सातों लोकसभा सीटों में उत्तरी पश्चिमी संसदीय सीट सुरक्षित सीट है, इस लिहाज से राजनीतिक पार्टियों को यहां से अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों को टिकट देकर उम्मीदवार बनाना होता है. बीजेपी ने मशहूर सूफी गायक हंसराज हंस को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिस पर AAP ने नया मुद्दा छेड़ दिया है. AAP का आरोप है कि हंसराज हंस ने मुस्लिम धर्म अपनाया है. जिस पर हंसराज हंस ने भी आज जवाब दिया.

धर्म के सवाल पर हंसराज बोले- FAKE NEWS की फैक्ट्री चलाते हैं केजरीवाल

चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने हंसराज हंस के धर्म पर सवाल उठाए, कहा- हंसराज हंस मुस्लिम धर्म को अपना चुके हैं तो ऐसे में वो सुरक्षित अनुसूचित जाति सीट पर प्रत्याशी कैसे हो सकते हैं? चुनाव आयोग तक से हंसराज हंस के नामांकन को रद्द करने की मांग की गई.

AAP के इन आरोपों पर BJP प्रत्याशी हंसराज हंस ने जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि AAP के तमाम आरोप 100 फीसदी झूठे हैं. हंसराज हंस ने अरविंद केजरीवाल पर फेक न्यूज़ की फैक्ट्री चलाने का आरोप लगाया.

FAKE NEWS बनाते हैं केजरीवाल-हंसराज हंस
हंसराज हंस ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ फेक न्यूज़ क्रिएट करते हैं और सुर्खियां बटोरने की कोशिश करते हैं. हंसराज हंस ने अपने धर्म को लेकर कहा कि इंसान भगवान की मर्जी से किसी घर में पैदा होता है, उन्होंने बताया कि मैं वाल्मीकि समाज में पैदा हुआ और आज तक उसी समाज से जुड़ा हुआ हूं.

हंसराज हंस यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि धर्म, जाति ईश्वर ने नहीं बल्कि इंसान ने बनाए हैं. उनके पास पासपोर्ट है जो उनकी पहचान है. देश ही नहीं विदेशों में भी लोग उन्हें वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखने के चलते और उनके कलाकार होने के चलते जानते हैं. ऐसे में किसी को गलतफहमी नहीं हो सकती, ना होनी चाहिए.

'केजरीवाल 5 दिन तक मेरे घर पर डटे रहे'
2014 के लोकसभा चुनाव में जब अकाली दल से उन्हें टिकट नहीं मिला, तो अरविंद केजरीवाल उनके घर पर आए थे और आम आदमी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने की पेशकश की थी. 5 दिनों तक टिकट देने के लिए उनके घर डटे रहे. लेकिन उन्होंने आम आदमी पार्टी से जुड़ना मुनासिब नहीं समझा. तब उन्हें ये ख्याल नहीं आया कि वो किस मजहब के हैं और क्यों उन्हें आम आदमी पार्टी टिकट देना चाहती है.

झाड़ू पर भी उठाए सवाल
हंसराज हंस ने कहा कि वो कई वाल्मीकि समाज संस्थाओं से जुड़े हुए हैं. केजरीवाल ने जिस तरह राजनीति की शुरुआत झाड़ू चुनाव चिन्ह के साथ की और दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में जाकर विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार शुरू किया. आज कोई वाल्मीकि समाज की सुध नहीं ले रहा.

'केजरीवाल हो चुके एक्सपोज'
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल हर तरफ से एक्सपोज हो चुके हैं और इस चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी. हंसराज हंस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने की भी बात कही है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी करने की बात कही है.

Intro:नई दिल्ली. दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से उत्तरी पश्चिमी संसदीय सीट सुरक्षित सीट है. इस लिहाज से राजनीतिक पार्टियों को यहां से अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों को टिकट देकर उम्मीदवार बनाना होता है. इस वर्ष भाजपा ने पदमश्री विजेता व मशहूर सूफी गायक हंसराज हंस को अपना प्रत्याशी बनाया तो चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने उनके धर्म को लेकर सवाल खड़े किए. आरोप लगाया कि हंसराज हंस मुस्लिम धर्म को अपना लिए थे तो ऐसे में वह सुरक्षित अनुसूचित जाति के सीट पर कैसे प्रत्याशी हो सकते हैं? चुनाव आयोग तक से हंसराज हंस की नामांकन रद्द करने की मांग करने लगे.


Body:आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए इस गंभीर आरोप पर भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस स्वयं सामने आए और कहा कि यह आरोप नहीं बल्कि सौ फीसद झूठ है. हंसराज हंस ने अरविंद केजरीवाल पर फेक न्यूज़ की फैक्ट्री चलाने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा वह सिर्फ फेक न्यूज़ ही क्रिएट करते हैं और सुर्खियां बटोरने की कोशिश करते हैं. हंसराज हंस ने अपने धर्म को लेकर कहा कि इंसान भगवान की मर्जी से किसी घर में पैदा होता है. वह वाल्मीकि समाज में पैदा हुए और आज तक उसी समाज से जुड़े हैं. धर्म, जाति ईश्वर ने नहीं बल्कि इंसान ने बनाए हैं. उनके पास पासपोर्ट है जो उनकी पहचान है. देश ही नहीं विदेशों में भी लोग उन्हें बाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखने के चलते और उनके कलाकार होने के चलते जानते हैं. ऐसे में किसी को गलतफहमी नहीं हो सकती, ना होनी चाहिए.

चुनाव मैदान में आते ही पता नहीं आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल को कहां से यह सपना आया और यह आरोप लगा दिया. हंसराज हंस बोले वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जब अकाली दल से उन्हें टिकट नहीं मिला, तो अरविंद केजरीवाल उनके घर पर आए थे और आम आदमी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने की पेशकश की थी. 5 दिनों तक टिकट देने के लिए उनके घर डटे रहे. लेकिन उन्होंने आम आदमी पार्टी से जुड़ना मुनासिब नहीं समझा. तब उन्हें यह ख्याल नहीं आया कि वे किस मजहब के हैं और क्यों उन्हें आम आदमी पार्टी टिकट देना चाहती है.

अरविंद केजरीवाल सिर्फ मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठ की खेती करने के लिए भाजपा प्रत्याशियों के बारे में अनर्गल बातें प्रचारित कर रही है. लेकिन इससे जो नुकसान उठाना पड़ेगा उससे शायद केजरीवाल भी वाकिफ नहीं है. हंसराज ने कहा कि वह कई बाल्मीकि समाज संस्थाओं से जुड़े हुए हैं. केजरीवाल ने जिस तरह राजनीति की शुरुआत झाड़ू चुनाव चिन्ह के साथ की और दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में जाकर विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार शुरू किया सबसे पहले उन्हीं बाल्मीकि समाज के लोगों को आम आदमी पार्टी लगना शुरू किया. अब उनकी कोई सुध नहीं ले रहा. केजरीवाल हर तरफ से एक्सपोज हो चुके हैं और इस चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी.


Conclusion:भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस ने अरविंद केजरीवाल को नसीहत दी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करें तो उनका भला हो जाएगा और चुनावी माहौल में जिस तरह धर्म व जाति को लेकर अनर्गल बातें आम आदमी पार्टी प्रचारित कर रही है, हंसराज हंस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने की भी बात कही है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी वह करेंगे.

समाप्त, आशुतोष झा
Last Updated : May 3, 2019, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.