नई दिल्ली: कोरोना महामारी के समय में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (Guru Govind Singh Indraprastha University) लोगों की मदद के लिए कई अहम कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते वेलफेयर ग्रुप (Welfare group) तैयार किया गया जिसमें टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ ने स्वेच्छा से अपना योगदान दिया. इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर, पीपीई किट आदि पहुंचाए गए. इसके अलावा गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने में मदद भी जा रही है.
आईपी यूनिवर्सिटी ने घर घर पहुंचाए ऑक्सीजन सिलिंडर
बता दें कि कोरोना महामारी में आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) के कर्मचारियों ने जरूरतमंदों को घर-घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया है. इसके अलावा गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए अस्पतालों से बात करके आईसीयू बेड की भी व्यवस्था की गई है. विश्वविद्यालय ने एसडीएम द्वारका की मदद से आरटीपीसीआर टेस्टिंग कैंप की भी व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें- Delhi University: एडहॉक शिक्षकों को लेकर EC-AC के सदस्यों ने कुलपति को लिखा पत्र
टास्क फोर्स का हुआ गठन
इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 टास्क फोर्स (covid-19 task force) का भी गठन किया गया है. यह टास्क फ़ोर्स विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने और एक कोविड-19 केयर सेंटर स्थापित करने, रेगुलर टीकाकरण शिविर (regular vaccination camp) आयोजित को लेकर लगातार काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें- डीयू: नहीं मिला विवेकानंद कॉलेज की प्रिंसिपल को एक्सटेंशन, शिक्षकों में खुशी
ऑक्सीजन प्लांट लगाने की है योजना
वहीं गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (Guru Govind Singh Indraprastha University) में आगामी कुछ योजनाओं पर काम किया जाना है जिसके तहत ऑक्सिजनेटेड बेड्स से लैस हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाने की योजना है. इसके अलावा एक ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) भी लगाने पर काम किया जा रहा है जिससे दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी ना हो. साथ ही विश्वविद्यालय में रेगुलर वैक्सीनेशन और आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की बात कही गई है. इसके अलावा विश्वविद्यालय में मौजूद हेल्थ सेन्टर को 10 बेड के कोविड हॉस्पिटल में परिवर्तित किए जाने का भी सुझाव दिया गया है. साथ ही कैंपस में पेपर लेस काम पर जोर दिया जा रहा है.