नई दिल्ली: कोविड-19 ड्यूटी को लेकर टीचर पर कुछ लोगों के जरिए किए गए हमले पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसको लेकर राजकीय शिक्षक स्कूल संघ ( जीएसटीए ) के महासचिव अजय वीर यादव ने उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिख जल्द दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि डीएम को भी इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं पर अभी तक कोई कार्रवाई न होना यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि शिक्षकों की कोविड-19 चालान में ड्यूटी न लगाई जाए.
बता दें कि पिछले दिनों द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास मास्क ना पहने होने पर टोकने पर ड्यूटी कर रहे हैं शिक्षक पर कुछ लोगों ने हमला किया था.