नई दिल्लीः दिल्ली के स्कूलों में रखे गए अनाज खराब होने को लेकर BJP-AAP में तकरार जारी है. इसी बीच बीजेपी ने अनाज की बर्बादी को दिल्ली सरकार की लापरवाही बताया है. इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की गई थी, जिसपर उपराज्यपाल ने सहमति जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
वहीं बीजेपी पार्षद मनोज महलावत (Councilor Manoj Mahlawat) ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर सड़े हुए अनाज को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है. इसी बीच वसंत कुंज स्थित सरकारी स्कूल पहुंचे दिल्ली सरकार अधिकारियों से बीजेपी पार्षद की नोंकझोंक भी देखने को मिली. इस दौरान कई अन्य लोग भी वहां आ गए और अनाज उठाए जाने पर आपत्ति जहिर की. वहीं अधिकारियों ने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और सिर्फ इतना कहा कि उन्हें आदेश दिए गए हैं, अनाज हटाने के लिए.
ये भी पढ़ेंः-MCD स्कूल में सड़ रहे अनाज को लेकर बीजेपी ने की शिकायत
गरीबों को किया जाना था वितरित
बता दें कि दिल्ली बेजीपी द्वारा एक के बाद एक स्कूलों में अनाज सड़ने के खुलासे किए गए और जांच करने की मांग की गई. आखिरकार दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नें मुख्य सचिव को जांच के आदेश दे दिए. बताया गया कि केंद्र सरकार ने यह अनाज 2020 में लगे लॉकडाउन में जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए दिल्ली सरकार को दिया गया था.