ETV Bharat / state

सुंदर नगरी में बनेगा डॉ. बीआर अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस - delhi ncr news

सुन्दर नगरी में सोमवार को मनीष सिसोदिया और स्थानीय विधायक राजेन्द्र पाल गौतम ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का शिलान्यास किया. आधुनिक सुविधाओं से लैस 160 कमरों वाले 4 मंजिला एक्सीलेंस बनाने जा रहा है.

उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया
उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 8:13 PM IST

नई दिल्ली: सुन्दर नगरी की जनता को दिल्ली सरकार की नई सौगात मिली है. सरकार यहां आधुनिक सुविधाओं से लैस 160 कमरे वाले 4 मंजिला डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस बनाने जा रही है. सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्थानीय विधायक राजेन्द्र पाल गौतम ने इसका शिलान्यास किया. स्कूल की जमीन पर वर्षों से भू-माफिया का कब्ज़ा था. दिल्ली सरकार के प्रयासों की बदौलत जमीन को भू-माफिया के चंगुल से छुड़ाया गया और अब यहां एक शानदार स्कूल बनाया जायेगा, जो दिसम्बर तक बनकर तैयार हो जायेगा.

शिक्षा क्रांति की नई लौ जल रही

सिसोदिया ने कहा कि सुंदर नगरी में शिक्षा की क्रांति की नई लौ जल रही है. भू-माफिया के कब्जे से जमीन को छुड़ाकर यहां के बच्चों के लिए शानदार स्कूल का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस स्कूल की नींव एक क्रांति के साथ रखी जा रही है. इसकी स्थापना में ही क्रांति है. मुझे पूरा विश्वास है कि जिस स्कूल की नींव एक क्रांति के साथ रखी जा रही है, जिस स्कूल की नींव रखवाने के लिए यहां के लोगों ने संघर्ष किया है. उस स्कूल से निकले बच्चे देश की तरक्की में क्रांति लेकर जरूर आएंगे.

उन्होंने कहा कि अब तक पेरेंट्स बच्चों को जेईई, नीट की तैयारी के लिए कोटा भेजते थे, लेकिन अब अरविन्द केजरीवाल के स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के माध्यम से बच्चों को कोटा जाने की जरूरत नहीं है. यहां ही उन्हें इतनी शानदार शिक्षा मिल रही है, जो उनके डॉक्टर-इंजीनियर व अन्य प्रोफेशनल बनने के सपनों को उड़ान मिल रही है. अरविन्द केजरीवाल ने आज पूरे देश को राह दिखाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: LG ने पत्र लिखकर केजरीवाल को चर्चा पर बुलाया, CM बोले- जल्द आऊंगा

कैसा होगा डॉ.बी.आर.अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस

सुंदर नगरी में बनने वाला डॉ. बीआर अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की बिल्डिंग किसी शानदार 5 स्टार होटल की बिल्डिंग की तरह होगी. बच्चों के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. जैसे 4 मंजिला बिल्डिंग, 160 कमरे, 87 शानदार क्लासरूम, 4 बड़े क्लासरूम, आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस 8 लैब, सैकड़ों बच्चों की क्षमता वाला अत्याधुनिक एमपी हॉल, 2 लाइब्रेरी, कांफ्रेंस रूम, लेक्चर रूम व प्रशासनिक कार्यों के लिए कमरे, बच्चों के लिए लिफ्ट आदि सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें: 200 Crore Money Laundering Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने पूजा सिंह की जमानत याचिका पर ED को भेजा नोटिस

नई दिल्ली: सुन्दर नगरी की जनता को दिल्ली सरकार की नई सौगात मिली है. सरकार यहां आधुनिक सुविधाओं से लैस 160 कमरे वाले 4 मंजिला डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस बनाने जा रही है. सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्थानीय विधायक राजेन्द्र पाल गौतम ने इसका शिलान्यास किया. स्कूल की जमीन पर वर्षों से भू-माफिया का कब्ज़ा था. दिल्ली सरकार के प्रयासों की बदौलत जमीन को भू-माफिया के चंगुल से छुड़ाया गया और अब यहां एक शानदार स्कूल बनाया जायेगा, जो दिसम्बर तक बनकर तैयार हो जायेगा.

शिक्षा क्रांति की नई लौ जल रही

सिसोदिया ने कहा कि सुंदर नगरी में शिक्षा की क्रांति की नई लौ जल रही है. भू-माफिया के कब्जे से जमीन को छुड़ाकर यहां के बच्चों के लिए शानदार स्कूल का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस स्कूल की नींव एक क्रांति के साथ रखी जा रही है. इसकी स्थापना में ही क्रांति है. मुझे पूरा विश्वास है कि जिस स्कूल की नींव एक क्रांति के साथ रखी जा रही है, जिस स्कूल की नींव रखवाने के लिए यहां के लोगों ने संघर्ष किया है. उस स्कूल से निकले बच्चे देश की तरक्की में क्रांति लेकर जरूर आएंगे.

उन्होंने कहा कि अब तक पेरेंट्स बच्चों को जेईई, नीट की तैयारी के लिए कोटा भेजते थे, लेकिन अब अरविन्द केजरीवाल के स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के माध्यम से बच्चों को कोटा जाने की जरूरत नहीं है. यहां ही उन्हें इतनी शानदार शिक्षा मिल रही है, जो उनके डॉक्टर-इंजीनियर व अन्य प्रोफेशनल बनने के सपनों को उड़ान मिल रही है. अरविन्द केजरीवाल ने आज पूरे देश को राह दिखाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: LG ने पत्र लिखकर केजरीवाल को चर्चा पर बुलाया, CM बोले- जल्द आऊंगा

कैसा होगा डॉ.बी.आर.अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस

सुंदर नगरी में बनने वाला डॉ. बीआर अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की बिल्डिंग किसी शानदार 5 स्टार होटल की बिल्डिंग की तरह होगी. बच्चों के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. जैसे 4 मंजिला बिल्डिंग, 160 कमरे, 87 शानदार क्लासरूम, 4 बड़े क्लासरूम, आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस 8 लैब, सैकड़ों बच्चों की क्षमता वाला अत्याधुनिक एमपी हॉल, 2 लाइब्रेरी, कांफ्रेंस रूम, लेक्चर रूम व प्रशासनिक कार्यों के लिए कमरे, बच्चों के लिए लिफ्ट आदि सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें: 200 Crore Money Laundering Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने पूजा सिंह की जमानत याचिका पर ED को भेजा नोटिस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.