नई दिल्ली: कहते हैं टैलेंट किसी परिचय का मोहताज नहीं होती. बस प्लेटफॉर्म सही होना चाहिए जहां टैलेंट की कद्र हो. हालांकि, जिन्हें प्लेटफॉर्म नहीं मिलता वह खुद अपने लिए रास्ता बना लेते हैं. दरअसल, दिल्ली की लाइफलाइन कहीं जाने वाली दिल्ली मेट्रो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. मेट्रो के एक कोच में सरकारी स्कूल की छात्रा फिल्मी गीत पर गिटार प्ले कर रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो को ट्विटर पर शिक्षा विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. (Govt school students song goes viral in Delhi Metro)
-
It is all over social media.
— DIRECTORATE OF EDUCATION Delhi (@Dir_Education) December 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Ishita Saini, Kunal Ahuja, Dipti Ahuja, Students of ASoSE Andrews Ganj!
Our students are winning heart!#FridayMotivation pic.twitter.com/jiK27HBM2f
">It is all over social media.
— DIRECTORATE OF EDUCATION Delhi (@Dir_Education) December 16, 2022
Ishita Saini, Kunal Ahuja, Dipti Ahuja, Students of ASoSE Andrews Ganj!
Our students are winning heart!#FridayMotivation pic.twitter.com/jiK27HBM2fIt is all over social media.
— DIRECTORATE OF EDUCATION Delhi (@Dir_Education) December 16, 2022
Ishita Saini, Kunal Ahuja, Dipti Ahuja, Students of ASoSE Andrews Ganj!
Our students are winning heart!#FridayMotivation pic.twitter.com/jiK27HBM2f
शिक्षा विभाग ने लिखा कि यह सभी सोशल मीडिया पर है. सोशल मीडिया पर लगभग एक मिनट के वीडियो को लोगों की ओर से सराहा जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लोग मेट्रो पर सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गीत गाने वाले छात्र एंड्रयूज गंज स्थित एसओएसई के हैं. इनके नाम हैं- छात्रा इशिता सैनी, छात्र कुणाल आहूजा, छात्रा डिप्टी आहूजा. शिक्षा विभाग ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी ने हम सभी का दिल जीत लिया. शिक्षा विभाग अपने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अंदर छुपी कला को बाहर लाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के पूर्व लोकायुक्त को ट्रैवल एजेंसी ने दिया फर्जी टिकट, मुकदमा दर्ज
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के कॉमेंट भी आने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इन छात्रों में टैलेंट कूट कूट कर भरा हुआ है. एक यूजर ने लिखा कि क्या मेट्रो में गीत गाना और इस तरह की गतिविधि की इजाजत है. तीसरे यूजर ने लिखा कि एक दिन यह दिल्ली का नाम जरूर रौशन करेंगी.