नई दिल्लीः दिल्ली के पर्यावरण और वन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में जनता के सहयोग से 30 प्रतिशत प्रदूषण कम हुआ है, लेकिन अभी भी प्रदूषण को कम करने के लिए काम करना है, जिसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के साथ ग्रीन एरिया भी बढ़ाया जाएगा. राय ने कहा कि दिल्ली एक ऐसा राज्य बन गया है, जहां प्रदूषण कम हुआ है. हमारी कोशिश यह है कि प्रदूषण को और काम किया जाए. प्रदूषण का हमारी शरीर पर बुरा असर पड़ता है. प्रदूषण के रोकथाम के लिए विंटर एक्शन प्लान बनाकर सितंबर से ही काम शुरू कर दिया जाएगा.
दिल्ली में 36 लाख से अधिक पौधे लगाएः मंत्री राय ने कहा कि दिल्ली में इस साल 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था. समर एक्शन प्लान के तहत जी-20 सम्मेलन से पहले 50 प्रतिशत पौधे लगाने के लक्ष्य को पार कर करीब 70 प्रतिशत पौधे लगाए गए. इसमें दिल्ली के फॉरेस्ट डिपार्मेंट के साथ दिल्ली विकास प्राधिकरण, एनटीपीसी, दिल्ली जल बोर्ड सीपीडब्ल्यूडी, नॉर्दर्न रेलवे समेत 21 विभागों ने मिलकर काम किया.
उन्होंने कहा कि इस साल दिल्ली में अभी तक कुल 36 लाख 20 हजार से अधिक पौधे लगाए गए हैं. 30 प्रतिशत पौधरोपण का लक्ष्य जी-20 सम्मेलन के बाद विंटर एक्शन प्लान तैयार कर पूरा किया जाएगा. उन्होंने दिल्ली के लोगों से दिल्ली को हरा भरा बनाने में सहयोग, संरक्षण और मॉनिटरिंग की अपील की. दिल्ली में लगाए गए पेड़ पौधों की देखभाल के लिए वन विभाग के 300 अधिकारी और कर्मचारी लगे हैं.
जी-20 सम्मेलन सबके सहयोग से हो रहाः जी-20 सम्मेलन की तैयारी की क्रेडिट को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी चल रही है. इस सवाल पर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि तैयारी सभी विभाग मिलकर कर रहे हैं. जी-20 सम्मेलन में सभी विभाग सहयोग भी कर रहे हैं.
प्रदूषण रोकने के लिए उठाए गए कदम
- प्रदूषण के रोकथाम के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को दिया जाएगा बढ़ावा
- ग्रीन एरिया बढ़ाया जाएगा जिससे धूल के कारण हवा की गुणवत्ता न खराब हो
- विंटर एक्शन प्लान बनाकर सितंबर से प्रदूषण रोकथाम का काम किया जाएगा
- इस साल अब तक 21 विभागों के सहयोग से 36 लाख से अधिक पौधे लगाए
ये भी पढ़ेंः