नई दिल्ली: मुस्तफाबाद ईदगाह में 1000 लोगों के लिए राहत शिविर बनाया गया है. यहां पर उनके रहने खाने के इंतजाम के साथ-साथ मेडिकल शिविर भी लगाया गया है. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय सोमवार को इस राहत शिविर का जायजा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित लोगों से भी बातचीत की, साथ ही स्थानीय एसडीएम से राहत कार्यों को लेकर जानकारी ली.
हजार लोगों के लिए इंतजाम
ईटीवी भारत से बातचीत में गोपाल राय ने कहा कि मुआवजा देने के लिए फॉर्म भरवाने का काम शुरू हो चुका है. कई लोगों की शिकायत थी कि एक-एक घर में 10-20 लोग बैठे हुए हैं और लोगों को परेशानी हो रही है, इसलिए यहां पर राहत शिविर लगाया जा रहा है. इसमें 1000 लोगों के रुकने का इंतजाम किया गया है. साथ ही मेडिकल कैंप भी लगा है और एसडीएम यहां पर भी लोगों से फॉर्म भरवा रहे हैं, ताकि उनतक मुआवजा पहुंच सके.
PWD के माध्यम से वेरिफिकेशन
जिन लोगों के घर जले हैं, उनमें से बहुत से लोग अपने घर छोड़कर कहीं जाना नहीं चाहते हैं. इस सवाल पर कि उन तक किस तरह से राहत पहुंचाई जा रही है और मुआवजे के लिए क्या कुछ व्यवस्था हो रही है, गोपाल राय का कहना था कि उनके घरों तक भी हम राहत सामग्रियां पहुंचा रहे हैं और वहां भी टीम लगाई गई है, जो लोगों से फॉर्म भरवा रही है, ताकि उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके. जिनके कागजात जल चुके हैं उनके लिए पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर वेरीफिकेशन काम किया जा रहा है.
पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे
आज शाम गोपाल राय अपने कुछ विधायकों के साथ दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से मिलने जा रहे हैं. उनका कहना था कि जिस तरह दिल्ली में अभी अफवाह फैल रही है, जिस तरह बीते दिन पश्चिमी दिल्ली में अफवाह फैलाई गई, इन सब को देखते हुए अपने विधायकों के साथ शाम में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव से मुलाकात करेंगे.