ETV Bharat / state

CM के नामांकन में हुई देरी, गोपाल राय बोले- खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे - गोपाल राय प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने नामांकन के लिए 6:30 घंटे इंतजार करना पड़ा और इस इंतजार को आम आदमी पार्टी ने भाजपा की साजिश करार दिया है. इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोपाल राय ने कहा कि इसके पीछे कोई प्लांड गेम है.

gopal rai on CM Nomination delay
गोपाल राय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 9:07 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से अपने नामांकन के लिए दोपहर 12:15 बजे ही जामनगर हाउस स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन यहां पर निर्दलीय नामांकन करने वाले लोगों की इतनी भीड़ थी कि उन्हें 45 नंबर का टोकन मिला और इस टोकन की बारी शाम में पौने 7 बजे आई.

गोपाल राय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बीजेपी पर साजिश का आरोप
साढ़े 6 घंटे के इस इंतजार को आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की साजिश करार दिया है. मुख्यमंत्री जिस समय जामनगर हाउस में बैठे थे, उसी दौरान पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसका ठीकरा बीजेपी के सर फोड़ा. वहीं उसके बाद आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी को इसके लिए आड़े हाथों लिया.

'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोपाल राय ने कहा कि आज अचानक बिना कागज के जाकर लोग लाइन में खड़े हुए. दिल्ली में किसी भी नामांकन केंद्र पर ऐसा नहीं दिखा जहां किसी को 45 नंबर का टोकन मिला हो. इससे मन में प्रश्न आ रहा है कि इसके पीछे कोई प्लांड गेम है. उन्होंने ये भी कहा कि इस पर वो कहावत सटीक बैठती है कि 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे..' अब उनके पास कुछ करने की हालत नहीं बची, तो ये कर रहे हैं.

कल ही करना था नामांकन
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को बीते दिन ही नामांकन करना था. लेकिन रोड शो में देरी के कारण वे नामांकन स्थल पर समय पर नहीं पहुंच सके थे. इसलिए आज वे नामांकन के लिए पहुंचे, लेकिन भारी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी होने के कारण उन्हें साढ़े 6 घंटे इंतजार करना पड़ा और अंततः पौने 7 बजे वे नामांकन करके बाहर निकल सके.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से अपने नामांकन के लिए दोपहर 12:15 बजे ही जामनगर हाउस स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन यहां पर निर्दलीय नामांकन करने वाले लोगों की इतनी भीड़ थी कि उन्हें 45 नंबर का टोकन मिला और इस टोकन की बारी शाम में पौने 7 बजे आई.

गोपाल राय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बीजेपी पर साजिश का आरोप
साढ़े 6 घंटे के इस इंतजार को आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की साजिश करार दिया है. मुख्यमंत्री जिस समय जामनगर हाउस में बैठे थे, उसी दौरान पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसका ठीकरा बीजेपी के सर फोड़ा. वहीं उसके बाद आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी को इसके लिए आड़े हाथों लिया.

'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोपाल राय ने कहा कि आज अचानक बिना कागज के जाकर लोग लाइन में खड़े हुए. दिल्ली में किसी भी नामांकन केंद्र पर ऐसा नहीं दिखा जहां किसी को 45 नंबर का टोकन मिला हो. इससे मन में प्रश्न आ रहा है कि इसके पीछे कोई प्लांड गेम है. उन्होंने ये भी कहा कि इस पर वो कहावत सटीक बैठती है कि 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे..' अब उनके पास कुछ करने की हालत नहीं बची, तो ये कर रहे हैं.

कल ही करना था नामांकन
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को बीते दिन ही नामांकन करना था. लेकिन रोड शो में देरी के कारण वे नामांकन स्थल पर समय पर नहीं पहुंच सके थे. इसलिए आज वे नामांकन के लिए पहुंचे, लेकिन भारी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी होने के कारण उन्हें साढ़े 6 घंटे इंतजार करना पड़ा और अंततः पौने 7 बजे वे नामांकन करके बाहर निकल सके.

Intro:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने नामांकन के लिए 6:30 घंटे इंतजार करना पड़ा और इस इंतजार को आम आदमी पार्टी ने भाजपा की साजिश करार दिया है.


Body:नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से अपने नामांकन के लिए दोपहर 12:15 बजे ही जामनगर हाउस स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन यहां पर निर्दलीय नामांकन करने वाले लोगों की इतनी भीड़ थी कि उन्हें 45 नंबर का टोकन मिला और इस टोकन की बारी शाम में पौने 7 बजे आई.

भाजपा पर साजिश का आरोप

साढ़े 6 घंटे के इस इंतजार को आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की साजिश करार दिया है. मुख्यमंत्री जिस समय जामनगर हाउस में बैठे थे, उसी दौरान पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसका ठीकरा भाजपा के सर फोड़ा. वहीं उसके बाद आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भाजपा को इसके लिए आड़े हाथों लिया.

खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोपाल राय ने कहा कि आज अचानक बिना कागज के जाकर लोग लाइन में खड़े हुए. दिल्ली में किसी भी नामांकन केंद्र पर ऐसा नहीं दिखा जहां किसी को 45 नंबर का टोकन मिला हो. इससे मन में प्रश्न आ रहा है कि इसके पीछे कोई प्लांड गेम है. उन्होंने यह भी कहा कि इस पर वो कहावत सटीक बैठती है कि 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे..' अब उनके पास कुछ करने की हालत नहीं बची, तो यह कर रहे हैं.


Conclusion:कल ही करना था नामांकन

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को बीते दिन ही नामांकन करना था. लेकिन रोड शो में देरी के कारण वे नामांकन स्थल पर समय पर नहीं पहुंच सके थे. इसलिए आज वे नामांकन के लिए पहुंचे, लेकिन भारी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी होने के कारण उन्हें साढ़े 6 घंटे इंतजार करना पड़ा और अंततः पौने 7 बजे वे नामांकन करके बाहर निकल सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.