नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने सिंघु बॉर्डर पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार की तरफ से आंदोलनकारी किसानों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. किसानों के आंदोलन को 21 दिन हो गए हैं. शुरुआती से ही दिल्ली सरकार द्वारा किसानों के समर्थन और उनके लिए सभी जरूरी चीजों के इंतजाम की घोषणा कर दी गई थी.
गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली पार्टी है, यदि कहीं अन्याय होगा तो उसके खिलाफ पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खड़े रहेंगे.
अहंकार छोड़े केंद्र सरकार-गोपाल राय
दिल्ली सरकार आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के लिए इंतजाम कर रही है. सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली सरकार द्वारा किसानों के खाने और टेंट का इंतजाम किया गया है, जिसका जायजा लेने के लिए आज कैबिनेट मंत्री गोपाल राय सिंधु बॉर्डर पहुंचे. गोपाल राय ने कहा कि किसानों के आंदोलन को आज 21 दिन हो गए हैं, इसका समाधान केंद्र सरकार के पास है.
केंद्र की भाजपा सरकार अहंकार छोड़कर किसानों की मांगों को पूरा करे. उन्होंने कहा कि सीमा पर किसानों के बैठने से हो रहे नुकसान के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. आज मुद्दा यह है कि जब किसान सड़क पर है तो उसकी मांगों को माना जाए और केंद्र सरकार को यह बात माननी पड़ेगी.