नई दिल्ली : गूगल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की ओर से की गई जांच की गोपनीय रिपोर्ट लीक होने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. हाई कोर्ट इस याचिका पर कल यानी 24 सितंबर को सुनवाई करेगा.
आज इस याचिका को गूगल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया, जिसके बाद कोर्ट ने 24 सितंबर को सुनवाई का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें- पीएम केयर्स फंड पर सरकार का नियंत्रण नहीं, यह एक चैरिटेबल ट्रस्ट है: PMO
याचिका में कहा गया है कि 18 सितंबर को गूगल के एंड्रायड स्मार्टफोन फोन के एग्रीमेंट को लेकर एक गोपनीय अंतरिम रिपोर्ट प्रतिस्पर्धा आयोग के महानिदेशक के दफ्तर को सौंपी गई. वो रिपोर्ट गूगल को नहीं मिली है, लेकिन वो मीडिया को लीक कर दी गई.
ये भी पढ़ें- रेप पीड़ित महिला ने की भ्रूण हटाने की मांग, एम्स को मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश
याचिका में कहा गया है कि गोपनीय रिपोर्ट मीडिया को लीक कर गूगल और उसके साझीदारों का नुकसान करने की कोशिश की गई है. गूगल ने कहा है कि गोपनीय रिपोर्ट की सुरक्षा करना जांच एजेंसियों की जिम्मेदारी है. पिछले हफ्ते ये रिपोर्ट आई थी कि प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच में पाया गया है कि एंड्रायड के संबंध में गूगल अनुचित व्यावसायिक कार्य कर रहा है.