नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुशांगिक संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का नौ और 10 सितंबर को होने वाला स्वर्ण जयंती समारोह राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट के चलते हरियाणा स्थानांतरित कर दिया गया है. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के न्यूटन मिश्र ने बताया कि पहले यह समारोह छतरपुर स्थित तेरापंत भवन में होना तय था, लेकिन अब जी-20 समिट और इस स्वर्ण जयंती समारोह की तारीखें एक ही होने के चलते इसे हरियाणा के समालखा में स्थानांतरित कर दिया गया है.
मिश्र ने आगे बताया कि इस स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत करेंगे. उनका मार्गदर्शन भी 9 सितम्बर की सुबह 10:30 बजे मिलेगा. समारोह में शामिल होने के लिए डॉ. मोहन भागवत कार्यक्रम स्थल सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पट्टीकल्याण, समालखा, पानीपत में शुक्रवार दोपहर पहुंच रहे हैं. वह आज लुधियाना में प्रवास पर हैं. कल प्रवास समाप्त कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का लक्ष्य है कि देशभर के ग्राहकों में जागृति लाने के लिए एक सशक्त ग्राहक आंदोलन स्थापित हो ताकि देश की अर्थव्यवस्था में ग्राहक योगदान कर अपना उपयुक्त स्थान बनाने में सक्षम हो सके. देश में ग्राहक आंदोलन को लोकव्यापी बनाने के लिए वर्ष भर देश के विभिन्न भागों में ग्राहक संबंधी विषयों पर कार्यक्रम करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
स्वर्ण जयंती वर्ष का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से लगभग 2500 कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. समापन सत्र में 10 सितम्बर को केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे मुख्य वक्ता रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः मौजूदा युवा पीढ़ी के बुजुर्ग होने से पहले ही अखंड भारत हकीकत बन जाएगा: मोहन भागवत