ETV Bharat / state

Crime in Delhi: दिल्ली के ग्रीन पार्क में घर से 30 लाख की गोल्ड और डायमंड के आभूषण चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में एक बार फिर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने दिल्ली से बाहर गए हुए परिवार के यहां से करीब 30 लाख का सोना और हीरा के जवाहरात पर हाथ साफ कर दिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2023, 10:27 PM IST

मामले की जानकारी देते पीड़ित

नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बीते 1 महीने में दिल्ली में 5 बड़े चोरी के मामले सामने आए हैं. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने दिल्लीवासियों की सुरक्षा और दिल्ली में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. ताजा मामला सफदरजंग एंकलेव थाना इलाके का है, जहां चोरों ने एक घर से 30 लाख के गोल्ड की ज्वैलरी चोरी कर ली. वारदात के समय पीड़ित परिवार दिल्ली से बाहर गया था. वापस आने पर उन्हें वारदात के बारे में पता चला. घटना का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी. पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

ग्रीन पार्क एक्सटेंशन की घटना: पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित राहुल ने बताया कि वह परिवार के साथ सफदरजंग थाना इलाके के ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में रहता है. पीड़ित प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वह आठ अक्टूबर को वाइफ के साथ दिल्ली से बाहर गया था. तीन दिन बाद जब 11 अक्टूबर की शाम वापस दिल्ली में वापस अपने घर आए तो देखा अलमारी खुली हुई है और अंदर का सामान फैला हुआ है.

चेक करने पर पता चला अलमारी से करीब 30 लाख के गोल्ड और डायमंड की ज्वैलरी चोरी हो गई है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. जांच में पता चला कि चोर खिड़की के रास्ते से अंदर घुसे थे।पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में छत तोड़कर ज्वेलरी शॉप में घुसे 8 चोर, 5 लाख नगदी और 30 किलो सोना की चोरी

लगातार हो रही है दिल्ली में चोरी: बीते महीनो में दिल्ली में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिनों में बड़े चोरी के मामले सामने आए हैं जिसमें दिल्ली के जंगपुरा स्थित एक ज्वेलरी शॉप से करीब 20 से 25 करोड़ के आभूषण और 5 लाख कैश चोरी होने की बात सामने आई थी. इसके अलावा दिल्ली के भोगल मार्केट में भी चोरों ने ज्वेलरी शॉप पर हाथ साफ किया था.

ये भी पढ़ें: jewelery theft case: राष्ट्रीय स्तर के मंच पर उठी ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठी मांग

मामले की जानकारी देते पीड़ित

नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बीते 1 महीने में दिल्ली में 5 बड़े चोरी के मामले सामने आए हैं. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने दिल्लीवासियों की सुरक्षा और दिल्ली में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. ताजा मामला सफदरजंग एंकलेव थाना इलाके का है, जहां चोरों ने एक घर से 30 लाख के गोल्ड की ज्वैलरी चोरी कर ली. वारदात के समय पीड़ित परिवार दिल्ली से बाहर गया था. वापस आने पर उन्हें वारदात के बारे में पता चला. घटना का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी. पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

ग्रीन पार्क एक्सटेंशन की घटना: पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित राहुल ने बताया कि वह परिवार के साथ सफदरजंग थाना इलाके के ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में रहता है. पीड़ित प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वह आठ अक्टूबर को वाइफ के साथ दिल्ली से बाहर गया था. तीन दिन बाद जब 11 अक्टूबर की शाम वापस दिल्ली में वापस अपने घर आए तो देखा अलमारी खुली हुई है और अंदर का सामान फैला हुआ है.

चेक करने पर पता चला अलमारी से करीब 30 लाख के गोल्ड और डायमंड की ज्वैलरी चोरी हो गई है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. जांच में पता चला कि चोर खिड़की के रास्ते से अंदर घुसे थे।पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में छत तोड़कर ज्वेलरी शॉप में घुसे 8 चोर, 5 लाख नगदी और 30 किलो सोना की चोरी

लगातार हो रही है दिल्ली में चोरी: बीते महीनो में दिल्ली में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिनों में बड़े चोरी के मामले सामने आए हैं जिसमें दिल्ली के जंगपुरा स्थित एक ज्वेलरी शॉप से करीब 20 से 25 करोड़ के आभूषण और 5 लाख कैश चोरी होने की बात सामने आई थी. इसके अलावा दिल्ली के भोगल मार्केट में भी चोरों ने ज्वेलरी शॉप पर हाथ साफ किया था.

ये भी पढ़ें: jewelery theft case: राष्ट्रीय स्तर के मंच पर उठी ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठी मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.