नई दिल्ली: मेट्रो में सफर के दौरान एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती ने ट्वीट कर इस बाबत अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उसका आरोप है कि जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने पता पूछने के बहाने उसके साथ अश्लील हरकत की. उसने स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मियों से मदद मांगी लेकिन उन्होंने उसे सहयोग नहीं किया. इसकी वजह से आरोपी आसानी से वहां से भागने में कामयाब रहा.
युवती ने ट्विटर पर पोस्ट की, शिकायत में लिखा है कि वह गुरुवार को मेट्रो की येलो लाइन पर सफर कर रही थी. दोपहर लगभग दो बजे जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर उसे सेक्सुअल हरासमेंट का शिकार होना पड़ा. ट्रेन में सफर के दौरान उसे एक व्यक्ति मिला था जिसने एक एड्रेस के बारे में उससे पूछा. युवती ने इसके बारे में जानकारी दे दी. इसके बाद वह जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर उतरकर प्लेटफार्म पर बैठी थी. वह अपने लिए कैब बुक कर रही थी. उसी दौरान वह शख्स दोबारा उसके पास आया और एड्रेस कंफर्म करने को लेकर बात करने लगा. वह उसके कागज को देखने लगी. उसी दौरान उसने देखा कि वह व्यक्ति उससे छेड़छाड़ कर रहा है. उसने दो-तीन बार ऐसा करने की कोशिश की.
इसके बाद युवती वहां से भागी और प्लेटफार्म पर खड़े एक पुलिसकर्मी को इस बारे में बताया. लेकिन उसने मदद करने से इंकार कर दिया. वह ऊपर जाकर दूसरे पुलिसकर्मी से मिली और सीसीटीवी फुटेज दिखाने के लिए कहा. पुलिसकर्मी ने उसे फुटेज दिखाई. इस सीसीटीवी फुटेज में उसने आरोपी की पहचान की. लेकिन वह दूसरी मेट्रो में सवार होकर जा चुका था. उसने पुलिसकर्मी से कार्रवाई के लिए कहा लेकिन उसने कुछ नहीं किया. युवती ने गुरुवार देर रात ट्विटर पर इस घटना को पोस्ट किया है और मेट्रो में सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
दिल्ली पुलिस ने इस युवती से उसकी जानकारी मांगी है ताकि शिकायत को लेकर कार्रवाई की जा सके. वहीं दिल्ली मेट्रो ने भी उससे संपर्क किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर वह मेट्रो सफर के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो इसकी जानकारी तुरंत स्टेशन पर मौजूद मेट्रो के कर्मचारी या कस्टमर केयर सेंटर पर जाकर दें. इसके अलावा वह डीएमआरसी के हेल्पलाइन नंबर 155370 पर या सीआईएसएफ के हेल्पलाइन नाम्बर 155655 पर संपर्क कर सकते हैं. इस पर उन्हें तुरंत मदद दी जाएगी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप