नई दिल्ली: दिलशाद गार्डन के संस्कार आश्रम से लापता हुई 9 लड़कियों में से एक को क्राइम ब्रांच की टीम ने कोलकाता के कोठे से मुक्त करवा लिया है. दिल्ली से लापता हुई इस लड़की के साथ सोनागाछी में देह व्यापार करवाया जा रहा था. इस मामले में 8 अन्य लड़कियां अभी भी लापता हैं.
हालांकि, इस मामले में लड़कियों की तलाश करने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा पुलिस कमिश्नर की तरफ से की गई थी. वहीं अतिरिक्त आयुक्त राजीव रंजन के अनुसार 25 नवम्बर 2017 को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जीबी रोड स्थित कोठे पर छापा मारकर 13 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया था. इस बाबत अपराध शाखा ने मामला दर्ज किया था. बाल कल्याण समिति के आदेश पर इन लड़कियों को दिलशाद गार्डन स्थित संस्कार आश्रम में रखवाया गया था लेकिन 2 दिसंबर 2018 को 9 लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में आश्रम से लापता हो गईं. इनमें से 8 लड़कियां वह थीं जिन्हें जीबी रोड के आश्रम से छुड़वाया गया था.
हाईकोर्ट ने क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच
लड़कियों के आश्रम से लापता होने को लेकर जीटीबी एन्क्लेव थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. नौ लड़कियों के लापता होने के इस मामले की जांच हाईकोर्ट ने क्राइम ब्रांच को सौंपी. इन लड़कियों की उम्र 17 से 22 वर्ष के बीच थी. पुलिस को पता चला कि लड़कियां एक से दो दिसंबर की रात में लापता हुई हैं. आश्रम के सुपरिटेंडेंट ने पुलिस को बताया कि आश्रम से लापता हुई लड़कियों में से 8 नेपाल की रहने वाली थीं. वहीं नौंवी लड़की बिहार के भागलपुर की रहने वाली थी. इस मामले की जांच बाद में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने शुरू की. इस टीम ने लड़कियों की तलाश के लिए अभियान चलाया.
कोलकाता के कोठे से मिली एक लड़की
छानबीन के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि गायब होने वाली एक लड़की कोलकाता के सोनागाछी स्थित कोठे पर हैं. इस जानकरी पर एसीपी सुरेंद्र गुलिया की देखरेख में एसआई कर्मवीर की टीम कोलकाता पहुंची. वहां से इस लड़की को क्राइम ब्रांच की टीम ने मुक्त करवाया और उसे दिल्ली लेकर आई. यहां उसे नारी निकेतन में रखा गया है. पुलिस अन्य लापता लड़कियों के बारे में जानकरी जुटाने का प्रयास कर रही है.