ETV Bharat / state

Crime in Ghaziabad : कर्ज उतारने के लिए दो सौतेले भाई बने चोर, नए ई- रिक्शा को बनाते थे निशाना

गाजियाबाद पुलिस ने दो सौतेले भाइयों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो ई-रिक्शा चोरी करते थे. पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की चोरी की वारदात से ई-रिक्शा चालक काफी परेशान थे.

ncr crime news
गाजियाबाद अपराध समाचार
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 12:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाती रहती हैं. इसी क्रम में दो सौतेले भाइयों के गैंग को पकड़ा है. आरोपियों ने ई-रिक्शा चालकों की नाक में दम कर रखा था. आरोपी मुख्य रूप से नए ई- रिक्शा को ही निशाना बनाते थे.

मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके का है. जहां पर पुलिस ने चरण सिंह और आकाश नाम के दो आरोपियों को पकड़ा है. दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों गाजियाबाद के लोनी इलाके में रह रहे थे. पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में ई-रिक्शा की चोरी हो रही है. कई शिकायतें पुलिस के पास आई थी. रिक्शा चालक भी लगातार परेशान हो रहे थे.

हाल ही में आरोपी कुछ ई-रिक्शा पर बैठे थे और चालक को चाय या कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए थे. इस तरह की शिकायतें भी बढ़ रही थी, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों को शहर कोतवाली इलाके से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने बताया कि वह सौतेले भाई हैं और पूर्व में उन पर काफी कर्जा हो गया था, जिसके चलते उस कर्ज को उतारने के लिए ई-रिक्शा चोरी का धंधा शुरू कर दिया था. इनमें से एक आरोपी हाल ही में जेल से बाहर आया था.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, विदेश मंत्रालय के अफसर की कार से उड़ाए कीमती सामान

पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों से पूछताछ की जा रही है. चोरी के ई-रिक्शा कहां पर बेचा करते थे. पुलिस को शक है कि इस गैंग के तार गाजियाबाद के बाहर भी फैले हुए हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द उस आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा, जिसके पास ई-रिक्शा और उसकी बैटरी को बेचा करते थे. पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ई-रिक्शा की चोरी की वारदात में कमी होगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाती रहती हैं. इसी क्रम में दो सौतेले भाइयों के गैंग को पकड़ा है. आरोपियों ने ई-रिक्शा चालकों की नाक में दम कर रखा था. आरोपी मुख्य रूप से नए ई- रिक्शा को ही निशाना बनाते थे.

मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके का है. जहां पर पुलिस ने चरण सिंह और आकाश नाम के दो आरोपियों को पकड़ा है. दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों गाजियाबाद के लोनी इलाके में रह रहे थे. पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में ई-रिक्शा की चोरी हो रही है. कई शिकायतें पुलिस के पास आई थी. रिक्शा चालक भी लगातार परेशान हो रहे थे.

हाल ही में आरोपी कुछ ई-रिक्शा पर बैठे थे और चालक को चाय या कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए थे. इस तरह की शिकायतें भी बढ़ रही थी, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों को शहर कोतवाली इलाके से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने बताया कि वह सौतेले भाई हैं और पूर्व में उन पर काफी कर्जा हो गया था, जिसके चलते उस कर्ज को उतारने के लिए ई-रिक्शा चोरी का धंधा शुरू कर दिया था. इनमें से एक आरोपी हाल ही में जेल से बाहर आया था.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, विदेश मंत्रालय के अफसर की कार से उड़ाए कीमती सामान

पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों से पूछताछ की जा रही है. चोरी के ई-रिक्शा कहां पर बेचा करते थे. पुलिस को शक है कि इस गैंग के तार गाजियाबाद के बाहर भी फैले हुए हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द उस आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा, जिसके पास ई-रिक्शा और उसकी बैटरी को बेचा करते थे. पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ई-रिक्शा की चोरी की वारदात में कमी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.