ETV Bharat / state

Ghaziabad Murder Case : पुलिस ने हत्या मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - राजमिस्त्री ने महिला के साथ अभद्रता की

गाजियाबाद पुलिस ने हत्या के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने साथ में काम करने वाले राजमिस्त्री की पीट पीटकर हत्या कर दी थी. आरोपियों का कहना है कि मृतक महिला के बारे में गंदी-गंदी बातें करता था.

ncr news in hindi
एनसीआर अपराध समाचार
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 8:46 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक महिला और उसके दो साथियों को हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक राजमिस्त्री ने महिला के साथ अभद्रता की, जिस पर तीनों ने मिलकर प्रेम सिंह की हत्या कर दी और आरोपियों ने हत्याकांड को घटना का रूप देने के लिए छत से गिरने की कहानी गढ़ी.

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. 13 अगस्त 2022 को पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रेम सिंह नाम के व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई है. पुलिस को शुरुआती पूछताछ में बताया गया कि प्रेम सिंह मोदीनगर में एक फार्म हाउस की छत से नीचे गिर गया था. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो कुछ और ही सामने आया. उसके शरीर पर पाइप से पीटे जाने के निशान थे. पुलिस ने ठेकेदार कृष्णपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की जिसके यहां प्रेम सिंह काम करता था.

ये भी पढ़ें : Two Auto Lifters Arrested: राजेंद्र नगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ें दो ऑटो लिफ्टर

कृष्णपाल ने पुलिस को बताया कि प्रेम सिंह उसके यहां काम करता था. यहीं पर एक महिला भी काम करती थी. प्रेम सिंह शराब पीने का आदी था और शराब पीकर वह महिला के बारे में गंदी-गंदी बातें करता था. एक दिन कृष्णपाल का दोस्त मनोज भी उसके यहां आया हुआ था, जिसके साथ प्रेम सिंह ने शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट की थी. इसी बात का बदला लेने के लिए तीनों ने प्लान बनाया और प्रेम सिंह को मनोज के फार्म हाउस पर ले जाया गया और वहां पर पाइप से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसे हादसा दिखाने के लिए प्रेम सिंह की लाश को छत से नीचे फेंक दिया गया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से वो पाइप भी बरामद कर लिया गया है, जिससे पीट-पीटकर प्रेम सिंह की हत्या की गई थी.

ये भी पढ़ें: 100 करोड़ की ठगी के मामले में दो भगोड़े गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक महिला और उसके दो साथियों को हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक राजमिस्त्री ने महिला के साथ अभद्रता की, जिस पर तीनों ने मिलकर प्रेम सिंह की हत्या कर दी और आरोपियों ने हत्याकांड को घटना का रूप देने के लिए छत से गिरने की कहानी गढ़ी.

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. 13 अगस्त 2022 को पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रेम सिंह नाम के व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई है. पुलिस को शुरुआती पूछताछ में बताया गया कि प्रेम सिंह मोदीनगर में एक फार्म हाउस की छत से नीचे गिर गया था. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो कुछ और ही सामने आया. उसके शरीर पर पाइप से पीटे जाने के निशान थे. पुलिस ने ठेकेदार कृष्णपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की जिसके यहां प्रेम सिंह काम करता था.

ये भी पढ़ें : Two Auto Lifters Arrested: राजेंद्र नगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ें दो ऑटो लिफ्टर

कृष्णपाल ने पुलिस को बताया कि प्रेम सिंह उसके यहां काम करता था. यहीं पर एक महिला भी काम करती थी. प्रेम सिंह शराब पीने का आदी था और शराब पीकर वह महिला के बारे में गंदी-गंदी बातें करता था. एक दिन कृष्णपाल का दोस्त मनोज भी उसके यहां आया हुआ था, जिसके साथ प्रेम सिंह ने शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट की थी. इसी बात का बदला लेने के लिए तीनों ने प्लान बनाया और प्रेम सिंह को मनोज के फार्म हाउस पर ले जाया गया और वहां पर पाइप से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसे हादसा दिखाने के लिए प्रेम सिंह की लाश को छत से नीचे फेंक दिया गया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से वो पाइप भी बरामद कर लिया गया है, जिससे पीट-पीटकर प्रेम सिंह की हत्या की गई थी.

ये भी पढ़ें: 100 करोड़ की ठगी के मामले में दो भगोड़े गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.