नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा मसूरी इलाके के एक जमाती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इस तरह गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हो गई है.
बता दें कि मसूरी इलाके में इससे पहले भी तीन जमाती मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. फिलहाल ये इलाका सील है. वहीं सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटनी किया जा रहा है.
चिकित्सा अधीक्षक हैं डॉक्टर
जिस डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक हैं. ऐसे में वह कई लोगों के संपर्क में भी आए हैं. इसलिए उनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटनी कराया जाना बहुत जरूरी था. डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अन्य डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है.
जमाती के संपर्क में आने का शक
बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर किसी जमाती के संपर्क में आए थे. वहीं गाजियाबाद में एक और जमाती में कोरोना की पुष्टि हुई है. अभी तक गाजियाबाद में 27 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
जिनमें से 3 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं मुरादनगर में भर्ती 20 पेशेंट में से सात पेशेंट की प्रथम मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अगर दूसरी मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आई, तो उन्हें स्वस्थ मानते हुए जल्दी डिस्चार्ज किया जा सकता है.