नई दिल्लीः कोरोना के कहर के बीच बीजेपी नेता और सांसद गौतम गंभीर ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना शाधा है. उन्होंने कहा है कि क्या मुख्यमंत्री जी भी दिल्ली के जनता की कुछ मदद करेंगे? क्या सारी जिम्मेदारी केंद्र की है?
उन्होंने कहा कि देश में एक भी ऐसा मुख्यमंत्री बताईये जिसने अपने विज्ञापन पर 600 करोड़ रुपये खर्च किया हो. अगर केजरीवाल जी के अलावा एक भी ऐसा मुख्यमंत्री होगा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. इससे पहले गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने बीते 6 साल में एक भी अस्पताल नहीं बनाया.
यह भी पढ़ेंः-अरविंद केजरीवाल को चेहरा चमकाने का इतना ही शौक है तो मूवी क्यों नहीं बना लेते- गंभीर
उन्होंने कहा था कि 1 साल से कोरोना महामारी है. लेकिन कोई तैयारी नहीं किया है. कोरोना काल में 530 सौ करोड़ विज्ञापन पर खर्च कर लिया. लेकिन इस महापारी में जो पैसा दिल्ली की जनता के लिए देने चाहिए था. वह विज्ञापन पर खर्च हो रहा है.
उन्होंने कहा कि आप जागृति जाकर देख लें हम किस तरह से फेबी फ्लू बांट रहे हैं. लोग अपना आधार और दवा की पर्ची लेकर आएं. जितनी टैबलेट की जरूरत है, हम मुफ्त में उपलब्ध कराते हैं. जितने दिन हम चला पाएंगे चलाएंगे. हमारी कोशिश है कि गरीबों की जिंदगी बच जाए, उनको फेबी फ्लू मिल जाए.
गंभीर ने कहा कि कुछ सौ स्ट्रिप्स अपनी जेब से लेकर गरीबों की मदद की जाए, तो क्या इसे जमाखोरी कहते है? वे लोग कह रहे हैं जिन्होंने रेमेडेसीवर को 30-40 हजार रुपये में और एक बेड को 5-10 लाख रुपये में बिकने दिया. आप अपनी जेब से गरीबों की जिंदगी बचाते हैं तो, वे इस पर राजनीति करना चाहते हैं.