नई दिल्ली: गणपति पूजा को लेकर पूरे देश में धूम है. जगह-जगह पंडाल लगाकर भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में भी जगह-जगह पंडाल बनाए गए हैं और भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा लगाई गई है. दिल्ली के तुगलकाबाद, गोविंदपुरी सहित अन्य इलाकों में जगह-जगह भगवान गणेश की प्रतिमा लगाई गई है, जिसको देखने के लिए यहां भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. भक्त विघ्नहर्ता से अपने जीवन की समस्याओं को दूर करने की याचना कर रहे हैं.
दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में कई जगहों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. गोविंदपुरी में ही महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले जोशी समाज द्वारा बीते 35 सालों से भगवान गणेश की पूजा अर्चना लगातार हर साल की जा रही है. गोविंदपुरी में इस बार भी यहां पर भव्य तरीके से भगवान विघ्नहर्ता की प्रतिमा स्थापित की गई है और इसके लिए भव्य पंडाल भी बनाया गया है. जहां पर भक्त पहुंच पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली के तुगलकाबाद में भी भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई है.
गणेश महोत्सव पर यहां पर भजन गायन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है. भव्य आयोजन में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया जा रहा है. बता दें, महाराष्ट्र में विशेष रूप से गणेश महोत्सव मनाया जाता है. जहां पर सभी वर्ग के लोग अपने घरों में भगवान गणपति को स्थापित करते हैं और पूरे श्रद्धा भाव से पूजा पाठ करते हैं.
इसे भी पढ़ें : जानें, कहां एक मुस्लिम महिला करती हैं गणेशोत्सव का नेतृत्व और पूजा
इसे भी पढ़ें : देवताओं की प्यारी तुलसी, फिर भी गणेश पूजा से क्यों रहती हैं दूर, जानिए ये रोचक वजह