नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को दिल्ली पुलिस अजरबैजान से प्रत्यर्पण कर भारत ले आई है. दिल्ली पुलिस कस्टडी में उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में पता चला है कि अजरबैजान के डिटेंशन सेंटर में करीब एक साल तक रहने के दौरान सचिन डिप्रेशन का शिकार हो गया था. इसका कारण बड़ा डॉन बनने की उसकी महत्वाकांक्षा पूरा न होना बताया जा रहा है.
दरअसल वह विदेश में बैठकर भारत में एक्सटॉर्शन गैंग चलाना चाहता था लेकिन अजरबैजान पुलिस ने उसे दबोचकर डिटेंशन सेंटर में डाल दिया. जिसके बाद अपने अन्य साथियों और गिरोह के बदमाशों से उसका संपर्क कट गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब उसे पता चला कि भारत सरकार ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है तो उसे बड़ा झटका लगा.
ये भी पढ़ें: Sidhu Moosewala Murder Case: मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई दिल्ली पुलिस के 10 दिन की रिमांड पर, होंगे कई खुलासे
दरअसल, उसे लगता था कि अजरबैजान के डिटेंशन सेंटर से जल्द ही वह छूट जाएगा और कनाडा जाकर अपने नेटवर्क को और बढ़ाएगा लेकिन भारत सरकार द्वारा प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर देने से उसकी पूरी तैयारी बेकार हो गई. इससे बड़ा डॉन बनने की उसकी महत्वाकांक्षा पूरी नहीं हो सकी जिस कारण वह तनाव में रहने लगा.
गौरतलब है कि 29 मई, 2022 को पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी. वह कहीं जा रहे थे तभी गाड़ी में ही कुछ लोगों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. बाद में कहा गया कि ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे. इसके बाद सचिन विश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस हत्या की जिम्मेदारी ली. सचिन विश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है. वह गैंगस्टर गोल्डी बरार से भी जुड़ा है.