ETV Bharat / state

शहाबुदीन के बेटे संग गैंगवार में शामिल बदमाश गिरफ्तार, हत्या में था वांछित

बिहार में शहाबुद्दीन के बेटे के साथ मिलकर AK-47 से हमला करने वाले एक कुख्यात बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान आजाद अली के रूप में की गई है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी जबकि 7 लोग घायल हुए थे. बिहार में दो गुटों के बीच चल रही गैंगवार के चलते इस हमले को अंजाम दिया गया था.

Gangster of Siwan Bihar arrested
Gangster of Siwan Bihar arrested
author img

By

Published : May 21, 2022, 2:26 PM IST

नई दिल्ली: बिहार में शहाबुद्दीन के बेटे के साथ मिलकर AK-47 से हमला करने वाले एक कुख्यात बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान आजाद अली के रूप में की गई है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी जबकि 7 लोग घायल हुए थे. बिहार में दो गुटों के बीच चल रही गैंगवार के चलते इस हमले को अंजाम दिया गया था.

डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिवकुमार को सूचना मिली थी कि बिहार का कुख्यात गैंगस्टर आजाद अली कई मामलों में वांछित चल रहा है. विधान परिषद चुनाव के दौरान हुए शूटआउट में वह शामिल था. वह दिल्ली एनसीआर में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही थी. 20 मई को पुलिस टीम को सूचना मिली कि आजाद अली राजघाट पर रिंग रोड के समीप आएगा. इस जानकारी पर बिहार की स्पेशल टास्क फोर्स और स्पेशल सेल की जॉइंट टीम वहां पर तैनात की गई.

Gangster of Siwan Bihar arrested
Gangster of Siwan Bihar arrested

रात 11 बजे पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को आते हुए देखा. वह पुलिस को देख कर भागने लगा. लेकिन पुलिस टीम उसे पकड़ने में कामयाब रही. तलाशी में उसके पास से एक सिंगल शॉट पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसे लेकर स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि बिहार के सिवान सदर थाना क्षेत्र में बीते 4 अप्रैल को एक शूटआउट हुआ था जिसमें उसकी तलाश थी. इस घटना में आजाद अली, आफताब आलम और बाहुबली नेता रहे शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा एवं उनके साथियों ने एके-47 से मोहम्मद रईस खान की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी.

इस घटना में कार में बैठे पांच लोग और पास से गुजर रहे तीन राहगीर घायल हुए थे. इसमें विनोद यादव नामक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. मौके से पुलिस को गोली के 37 खोल बरामद हुए थे. पुलिस को आरोपी ने बताया कि आफताब आलम और मोहम्मद रईस खान बिहार के सिवान के कुख्यात बदमाश हैं. दोनों के बीच रंजिश चल रही है. सिवान में वर्चस्व को लेकर उनके बीच आए दिन हमले होते हैं. आफताब आलम को शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा सपोर्ट करता है. मोहम्मद रईस खान 2022 में विधान परिषद का चुनाव भी लड़ा था. इसमें वह हार गया था.

गिरफ्तार किये गए आजाद अली के खिलाफ 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें दो हत्या के मामले शामिल हैं. इसके अलावा हत्या प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, अपहरण आदि वारदातों में भी वह शामिल रहा है. वारदात के बाद वह भागकर दिल्ली आ गया था और यहां पर अलग-अलग इलाकों में छुप रहा था. उसे बिहार पुलिस को सौंप दिया गया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: बिहार में शहाबुद्दीन के बेटे के साथ मिलकर AK-47 से हमला करने वाले एक कुख्यात बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान आजाद अली के रूप में की गई है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी जबकि 7 लोग घायल हुए थे. बिहार में दो गुटों के बीच चल रही गैंगवार के चलते इस हमले को अंजाम दिया गया था.

डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिवकुमार को सूचना मिली थी कि बिहार का कुख्यात गैंगस्टर आजाद अली कई मामलों में वांछित चल रहा है. विधान परिषद चुनाव के दौरान हुए शूटआउट में वह शामिल था. वह दिल्ली एनसीआर में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही थी. 20 मई को पुलिस टीम को सूचना मिली कि आजाद अली राजघाट पर रिंग रोड के समीप आएगा. इस जानकारी पर बिहार की स्पेशल टास्क फोर्स और स्पेशल सेल की जॉइंट टीम वहां पर तैनात की गई.

Gangster of Siwan Bihar arrested
Gangster of Siwan Bihar arrested

रात 11 बजे पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को आते हुए देखा. वह पुलिस को देख कर भागने लगा. लेकिन पुलिस टीम उसे पकड़ने में कामयाब रही. तलाशी में उसके पास से एक सिंगल शॉट पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसे लेकर स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि बिहार के सिवान सदर थाना क्षेत्र में बीते 4 अप्रैल को एक शूटआउट हुआ था जिसमें उसकी तलाश थी. इस घटना में आजाद अली, आफताब आलम और बाहुबली नेता रहे शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा एवं उनके साथियों ने एके-47 से मोहम्मद रईस खान की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी.

इस घटना में कार में बैठे पांच लोग और पास से गुजर रहे तीन राहगीर घायल हुए थे. इसमें विनोद यादव नामक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. मौके से पुलिस को गोली के 37 खोल बरामद हुए थे. पुलिस को आरोपी ने बताया कि आफताब आलम और मोहम्मद रईस खान बिहार के सिवान के कुख्यात बदमाश हैं. दोनों के बीच रंजिश चल रही है. सिवान में वर्चस्व को लेकर उनके बीच आए दिन हमले होते हैं. आफताब आलम को शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा सपोर्ट करता है. मोहम्मद रईस खान 2022 में विधान परिषद का चुनाव भी लड़ा था. इसमें वह हार गया था.

गिरफ्तार किये गए आजाद अली के खिलाफ 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें दो हत्या के मामले शामिल हैं. इसके अलावा हत्या प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, अपहरण आदि वारदातों में भी वह शामिल रहा है. वारदात के बाद वह भागकर दिल्ली आ गया था और यहां पर अलग-अलग इलाकों में छुप रहा था. उसे बिहार पुलिस को सौंप दिया गया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.