नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर तरनजीत सिंह उर्फ गिन्नी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. यह प्रिंस तेवतिया गैंग का एक्टिव मेंबर है. इसे साउथ वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट थाना इलाके में 2022 में फायरिंग करके फॉर्च्यूनर गाड़ी की लूट के मामले में पुलिस टीम तलाश कर रही थी. तरनजीत सिंह उर्फ गिन्नी मूलतः पंजाब का रहने वाला है. वह पुलिस से लगातार बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था और उसने हुलिया भी चेंज करने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में शराब पार्टी के बाद चाकू से गोदकर की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
स्पेशल सेल के डिप्टी पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि 3 महीने से एसीपी वेद भूषण की देखरेख में इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह, पवन कुमार की टीम लगी हुई थी। आखिरकार जब इसके बारे में सटीक जानकारी स्पेशल सेल की टीम को मिल गई तो गुरुग्राम में छापा मारकर इसे धर दबोचा.
गौरतलब है कि प्रिंस तेवतिया की पिछले साल तिहाड़ जेल में दूसरे गैंग ने हत्या कर दी थी. यह गैंग एक्सटॉर्शन, धमकी देने आदि कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. लगभग सवा साल पहले 29 अक्टूबर 2022 को दिल्ली कैंट के राव तुला राम फ्लाईओवर के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी लूटी गई थी. पीड़ित को डराने के लिए फायरिंग भी की गई थी. उस समय से दिल्ली कैंट पुलिस इसकी तलाश कर रही थी और तब से यह फरार चल रहा था.
लेकिन 3 महीना पहले स्पेशल सेल की टीम को इसे पकड़ने के लिए जिम्मेदारी दी गई थी और उस समय से पुलिस टीम इसके पीछे लगी हुई थी. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आखिरकार टीम ने गुड़गांव में छापा मार कर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: शराब के नशे में दबंगों ने सोसायटी में किया हंगामा, नोएडा पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार