ETV Bharat / state

कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर दिल्ली के 3 बाजार बंद

कोरोना नियमों (Corona Protocol) के पालन को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) सख्त रुख अपना रही है. इसी कड़ी में कोरोना नियमों के उल्लंघन (Corona rules violation) को देखते हुए नांगलोई के पंजाबी बस्ती मार्केट व जनता मार्केट और शाहदरा जिले (Shahdara District) के गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market) के एक बड़े हिस्से को बंद कर दिया गया है. दोनों जगह के एसडीएम की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी किया गया है.

गांधी नगर मार्केट
गांधी नगर मार्केट
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 10:03 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 10:23 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना लगातार कमजोर होता दिख रहा है. दिल्ली के बाजारों से कोरोना नियमों के उल्लंघन (Corona rules Violation) की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. लोगों की लापरवाही दिल्ली को कोरोना की तीसरी लहर (Delhi Corona Third Wave) की तरफ न धकेलें. इसे लेकर सरकार और प्रशासन सख्त हैं. इसी कड़ी में नांगलोई के पंजाबी बस्ती मार्केट व जनता मार्केट (Nangloi Punjabi Basti and Janta Market) और शाहदरा जिले (Shahdara District) के गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market) की कई दुकानों पर कार्रवाई की गई है और उन्हें बंद कर दिया गया.

SDM ने जारी किया आदेश

विवेक विहार जिले के एसडीएम (Vivek Vihar district SDM) की तरफ से गांधी नगर मार्केट की अलग-अलग 12 दुकानों के लिए आदेश जारी किया गया है. इसमें कोरोना नियमों की अवहेलना को कार्रवाई का कारण बताया गया है और इसलिए इन दुकानों को 4 से 12 जुलाई तक, पूरे एक हफ्ते के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है.



ये भी पढ़ें-Corona Protocol के तहत कटे 1732 चालान, मास्क न लगाने पर 1447

नांगलोई के दो बाजारों पर भी कार्रवाई

इसके अलावा नांगलोई के दो बाजारों पर भी कोरोना नियमों के उल्लंघन मामले में कार्रवाई हुई है. इन्हें बंद करने का आदेश जारी किया गया है. स्थानीय एसडीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि पंजाबी बस्ती मार्केट और जनता मार्केट में दुकानदारों और लोगों द्वारा कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

चार से छह जुलाई तक बंद रहेंगे बाजार

एसडीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि इन बाजारों में कोरोना नियमों की हो रही अवहेलना, संक्रमण का कारण बन सकती है. ये बाजार कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बन सकते हैं. ऐसे में नांगलोई के पंजाबी बस्ती मार्केट और जनता मार्केट को चार से छह जुलाई के बीच पूरी तरह से बंद रखा जाएगा.

एक हफ्ते में दो बाजारों पर कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले 30 जून को पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े बाजार, लक्ष्मी नगर मेन मार्केट को भी बंद करने का आदेश जारी हुआ था. मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगत राम पार्क और गुरु रामदास नगर में कोरोना नियमों का पालन न होने पर, यह कार्रवाई की गई थी और अब गांधी नगर मार्केट के एक बड़े हिस्से में भी यह कार्रवाई हुई है.

नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना लगातार कमजोर होता दिख रहा है. दिल्ली के बाजारों से कोरोना नियमों के उल्लंघन (Corona rules Violation) की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. लोगों की लापरवाही दिल्ली को कोरोना की तीसरी लहर (Delhi Corona Third Wave) की तरफ न धकेलें. इसे लेकर सरकार और प्रशासन सख्त हैं. इसी कड़ी में नांगलोई के पंजाबी बस्ती मार्केट व जनता मार्केट (Nangloi Punjabi Basti and Janta Market) और शाहदरा जिले (Shahdara District) के गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market) की कई दुकानों पर कार्रवाई की गई है और उन्हें बंद कर दिया गया.

SDM ने जारी किया आदेश

विवेक विहार जिले के एसडीएम (Vivek Vihar district SDM) की तरफ से गांधी नगर मार्केट की अलग-अलग 12 दुकानों के लिए आदेश जारी किया गया है. इसमें कोरोना नियमों की अवहेलना को कार्रवाई का कारण बताया गया है और इसलिए इन दुकानों को 4 से 12 जुलाई तक, पूरे एक हफ्ते के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है.



ये भी पढ़ें-Corona Protocol के तहत कटे 1732 चालान, मास्क न लगाने पर 1447

नांगलोई के दो बाजारों पर भी कार्रवाई

इसके अलावा नांगलोई के दो बाजारों पर भी कोरोना नियमों के उल्लंघन मामले में कार्रवाई हुई है. इन्हें बंद करने का आदेश जारी किया गया है. स्थानीय एसडीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि पंजाबी बस्ती मार्केट और जनता मार्केट में दुकानदारों और लोगों द्वारा कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

चार से छह जुलाई तक बंद रहेंगे बाजार

एसडीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि इन बाजारों में कोरोना नियमों की हो रही अवहेलना, संक्रमण का कारण बन सकती है. ये बाजार कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बन सकते हैं. ऐसे में नांगलोई के पंजाबी बस्ती मार्केट और जनता मार्केट को चार से छह जुलाई के बीच पूरी तरह से बंद रखा जाएगा.

एक हफ्ते में दो बाजारों पर कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले 30 जून को पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े बाजार, लक्ष्मी नगर मेन मार्केट को भी बंद करने का आदेश जारी हुआ था. मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगत राम पार्क और गुरु रामदास नगर में कोरोना नियमों का पालन न होने पर, यह कार्रवाई की गई थी और अब गांधी नगर मार्केट के एक बड़े हिस्से में भी यह कार्रवाई हुई है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.