नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में दिल्ली सरकार के द्वारा सौ फीसदी वित्त पोषित कॉलेजों में फंड को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों 12 कॉलेजों के प्रिंसिपल और गवर्निंग बॉडी के सदस्यों की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ हुई मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने बकाया राशि जारी करने का आदेश देने की बात कही थी. लेकिन ये राशि कॉलेजों को अभी तक नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार औद्योगिक विकास के लिए पूरी तरह से तत्परः सीएम केजरीवाल
फिर 2 महीने की सैलरी हुई बकाया
बलराम पाणि ने कहा कि समय पर फंड नहीं जारी करने की वजह से फरवरी और मार्च माह की शिक्षकों को सैलरी नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सैलरी नहीं मिल पाने की वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि उम्मीद करते हैं कि सरकार जल्द ही बकाया राशि जारी करेगी जिससे कि शिक्षकों के सामने जो वित्तीय संकट आया है वह दूर हो सके.
शिक्षा मंत्री ने कुलपति को मुलाकात के लिए बुलाया
प्रोफेसर पाणि ने बताया कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को मुलाकात करने के लिए 1 अप्रैल को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि आशा है कि यह मीटिंग सकारात्मक रहेगी और सरकार शिक्षकों की सैलरी के लिए समय पर फंड जारी करने का आश्वासन देगी. साथ ही कहा कि सैलरी शिक्षकों का मौलिक अधिकार है.