ETV Bharat / state

शौचालयों में लगेगी सैनिटरी पैड्स वेंडिंग मशीन, निगम को मिले 6 लाख रुपये

पश्चिमी दिल्ली के सार्वजनिक शौचालयों में साउथ एमसीडी सैनिटरी पैड्स वेंडिंग मशीनें लगवाएगी. निगम को इसके लिए सीएसआर फंड में 6 लाख रुपये मिले हैं.

anitary-pad-vending-machine.
शौचालयों में लगेगी सैनिटरी पैड्स वेंडिंग मशीन.
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: अभी तक महिलाओं के लिए बनायी गई गुलाबी शौचालयों में ही सैनिटरी पैड की सुविधा थी, लेकिन अब अन्य सार्वजनिक शौचालयों में भी इसका विस्तार होगा. बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रैंकिंग में सुधार और ओ.डी.एफ. प्रमाण-पत्र प्राप्ति के मद्देनजर, निगम के इस जोन में सी.एस.आर. ऐक्टिविटी के तहत सार्वजनिक शौचालयों में सेनिट्री नैपकिन वैंडिंग मशीन, नैपकिन इंसीनरेटर और हैंड ड्रायर लगाए जाएंगे.

यहां सिनर्जी स्टील लिमिटिड द्वारा 6 लाख रुपये के अलावा 15 सेनिट्री नैपकिन वैंडिंग मशीन, 10 नैपकिन इंसीनरेटर मशीन, 20 हैंड ड्रायर व 300 रबड़ मैट भी उपलब्ध कराए गए हैं. सेंचुरी प्लाइबोर्ड लिमिटिड द्वारा भी जोन के सार्वजनिक शौचालयों के लिए 20 सैनिट्री नैपकिन वैंडिंग मशीन, 10 नैपकिन इंसीनरेटर मशीन और 28 हैंड ड्रायर दिये गए हैं.


पढ़ें-FS अधिकारी रणजीत सेठी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद


जोन के डिप्टी कमिश्नर राहुल सिंह ने बताया कि जोन के सभी सार्वजनिक शौचालयों में विशेषकर महिलाओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस पहल से नैपकिन्स के निस्तारण से सैनिट्री वेस्ट भी कम होगा और स्वच्छता भी सुनिश्चित होगी. राहुल सिंह ने बताया कि वेस्ट जोन के पंजाबी बाग, राजा गार्डन, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, जनकपुरी, सुभाष नगर, मिलाप नगर, बिंदापुर और तिलक नगर क्षेत्र में स्थित शौचालयों में ये सुविधा उपलब्ध होगी.

पढ़ें-किसानों के प्रदर्शन को हटाने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई टली

नई दिल्ली: अभी तक महिलाओं के लिए बनायी गई गुलाबी शौचालयों में ही सैनिटरी पैड की सुविधा थी, लेकिन अब अन्य सार्वजनिक शौचालयों में भी इसका विस्तार होगा. बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रैंकिंग में सुधार और ओ.डी.एफ. प्रमाण-पत्र प्राप्ति के मद्देनजर, निगम के इस जोन में सी.एस.आर. ऐक्टिविटी के तहत सार्वजनिक शौचालयों में सेनिट्री नैपकिन वैंडिंग मशीन, नैपकिन इंसीनरेटर और हैंड ड्रायर लगाए जाएंगे.

यहां सिनर्जी स्टील लिमिटिड द्वारा 6 लाख रुपये के अलावा 15 सेनिट्री नैपकिन वैंडिंग मशीन, 10 नैपकिन इंसीनरेटर मशीन, 20 हैंड ड्रायर व 300 रबड़ मैट भी उपलब्ध कराए गए हैं. सेंचुरी प्लाइबोर्ड लिमिटिड द्वारा भी जोन के सार्वजनिक शौचालयों के लिए 20 सैनिट्री नैपकिन वैंडिंग मशीन, 10 नैपकिन इंसीनरेटर मशीन और 28 हैंड ड्रायर दिये गए हैं.


पढ़ें-FS अधिकारी रणजीत सेठी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद


जोन के डिप्टी कमिश्नर राहुल सिंह ने बताया कि जोन के सभी सार्वजनिक शौचालयों में विशेषकर महिलाओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस पहल से नैपकिन्स के निस्तारण से सैनिट्री वेस्ट भी कम होगा और स्वच्छता भी सुनिश्चित होगी. राहुल सिंह ने बताया कि वेस्ट जोन के पंजाबी बाग, राजा गार्डन, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, जनकपुरी, सुभाष नगर, मिलाप नगर, बिंदापुर और तिलक नगर क्षेत्र में स्थित शौचालयों में ये सुविधा उपलब्ध होगी.

पढ़ें-किसानों के प्रदर्शन को हटाने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई टली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.