ETV Bharat / state

Clash Over Election of Standing Committee: सूर्यास्त से सूर्योदय तक सदन में हंगामा, आरोप-प्रत्यारोप की बौछारें

एमसीडी में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए सदन की बैठक को कुल 14 बार स्थगित करना पड़ा. आखिरकार मेयर और डिप्टी मेयर तो चुन लिये गए लेकिन अब तक स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं हो सका है. सूर्यास्त से सूर्योदय तक आखिर क्या हुआ सदन में देखें पूरी रिपोर्ट..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 9:41 PM IST

सदन में क्या हुआ?

नई दिल्ली: एमसीडी के नवनिर्वाचित मेयर के नेतृत्व में पहली बैठक ही हंगामे की भेंट चढ़ गई. बुधवार को मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव के लिए बुलाई गई सदन की बैठक कुछ घंटे शांतिपूर्ण तरीके से चली, लेकिन उसके बाद सदन में जिस तरह हंगामा, हाथापाई और तोड़फोड़ हुई कि इससे चुनाव से पीछे हटते हुए मेयर को स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव कराए बगैर सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

एमसीडी की बुधवार सुबह हुई बैठक में दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय चुनी गईं. उसके बाद डिप्टी मेयर के तौर पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व पार्षद आले मोहम्मद इकबाल निर्वाचित हुए. लेकिन शाम में जब स्थाई समिति के 6 सदस्यों का चुनाव शुरू हुआ तब हंगामा इतना बढ़ा कि नवनिर्वाचित मेयर इस बैठक को संभाल नहीं पाई. बुधवार सूर्यास्त से लेकर गुरुवार सुबह सूर्योदय के बाद भी सदन की बैठक 14 बार स्थगित करनी पड़ी. उसके बाद भी हंगामा शांत नहीं हुआ, पार्षदों के बीच बोतलें चलीं, महिला पार्षदों ने आपस में हाथापाई की और नतीजा रहा कि पूरी रात सदन में फुल ड्रामा चलता रहा. सुबह मेयर ने शुक्रवार सुबह तक के लिए बैठक स्थगित करने के आदेश तो दिए लेकिन उसके बाद भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे.

बीजेपी नेताओं का आरोप

प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी से समाधान का भरोसा नहीं है. सदन में पार्षदों ने हिंसा की, यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हंगामा करना आम आदमी पार्टी की पुरानी आदत है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीयत ठीक नहीं है. दिल्ली की जनता देख रही है. एमसीडी के मेयर चुनाव में वे सदन में मौजूद थे, वहां मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव शांति पूर्ण हुए हैं. जब स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव हुआ तो कहा गया कि मोबाइल और पेन ले जा सके हैं, इसका बीजेपी ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद राज्यसभा में गुंडागर्दी करते हैं, पंजाब में भी इनकी सरकार है, वहां क्राइम हो रहा है. मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव शांति से कैसे हो गया. स्थाई समिति के चुनाव में विरोध किया तो वहां से मारपीट शुरू हुई. मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में पेन और फोन की अनुमति नहीं थी तो स्थाई समिति के चुनाव के लिए अनुमति क्यों?

बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां पर भी आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है, वहां पर कानून और संविधान में यह भरोसा नहीं करती. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि तीनों इलेक्शन एक साथ होना चाहिए. पहला मेयर, दूसरा डिप्टी मेयर, तीसरा स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव. दिल्ली में निगम के 12 जोन हैं और स्थाई समिति के लिए हर जोन में से एक मेंबर रहता है. जब हम वहां पहुंचे तो हमें हमारा मोबाइल बाहर रखने को कहा गया. यहां तक कि पेन भी अंदर नहीं लेकर जाने दिया गया. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली नगर निगम सदन बैठक का वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के पार्षद देवेन्द्र कुमार एक भाजपा पार्षद प्रमोद गुप्ता को थप्पड मार रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने निगमायुक्त से मांग की है कि सदन की बुधवार शाम 6 बजे के बाद की पूरी मीटिंग की वीडियो सुरक्षित अपने अधिकार मे लें ताकि पार्षद देवेन्द्र कुमार पर उचित कार्रवाई हो सके. मेयर शैली ओबरॉय से मांग की है कि पार्षद देवेन्द्र कुमार को कल की सदन बैठक से निलंबित किया जाए.

आम आदमी पार्टी का प्रत्यारोप

आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा पहले दिन से एमसीडी के चुनाव नहीं होने देना चाहती है. भले मेयर, डिप्टी मेयर या स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हो. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो पाया है. लेकिन मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद भाजपा की फिर से गुंडागर्दी शुरू हो गई है. वह अब स्थाई समिति का चुनाव नहीं होने देना चाहते हैं. स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव की हर बार जब वोटिंग शुरू होती है तो भाजपा के पार्षद गुंडागर्दी शुरू कर देते हैं. अब सारी हदें पार करके भाजपा के पार्षदों ने दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय पर हमला कर दिया है. इसमें न सिर्फ महिला पार्षदों ने बल्कि पुरुष पार्षदों ने स्टेज पर जाकर शैली ओबरॉय पर हमला करने की कोशिश की है. यह भाजपा की गुंडागर्दी है.

मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक स्थायी समिति का चुनाव करा रहा थी‌ तब बीजेपी पार्षदों ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बिल्कुल ही चौंकाने वाला और नाकाबिले कबूल है. सिविक सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस कर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सदन में तानाशाही और गुंडागर्दी का आचरण हुआ है. जिन्होंने वोट डाल दिया है, उसमें बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों के लोग हैं. एक्ट में मोबाइल फोन न ले जाने का कोई जिक्र ही नहीं है. ये हर जगह हार चुके हैं. दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का चुनाव हरा दिया है. अब स्टैंडिंग कमिटी चुनाव में हार रहे हैं. ये हार नहीं पचा पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Standing Committee Election : एमसीडी स्थाई समिति चुनाव में रातभर होता रहा बवाल, एक दूसरे पर फेंकी बोतलें

एमसीडी सदन में कब-कब क्या हुआ देखें टाइमलाइन -

  1. बुधवार सुबह 11 बजे से वृहस्पतिवार सुबह 9 बजे तक
  2. सुबह 11:00 बजे - सिविक सेंटर में मेयर चुनाव के लिए पार्षदों के आने का सिलसिला शुरू
  3. 11:26 बजे - पीठासीन अधिकारी सदन में पहुंचीं
  4. 11: 28 बजे- मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू
  5. 11 :40 बजे- मेयर के लिए वोटिंग शुरू. (पहले सांसदों को वोटिंग के लिए बुलाया गया, इसके बाद विधायकों को बुलाया गया. आखिर में सभी पार्षदों को वार्ड नंबर के मुताबिक वोटिंग के लिए बुलाया गया)
  6. दोपहर 01: 43 बजे - वोटिंग खत्म
  7. 01: 50 बजे :- बजे वोटों की गिनती शुरू
  8. 02 : 10 बजे - रिजल्ट घोषित, आप पार्षद शैली ओबरॉय चुनी गई मेयर
  9. 02. 12. बजे - शैली ओबरॉय ने पद संभाला
  10. 02.13 बजे - 15 मिनट के लिए सदन स्थगित
  11. 02: 45 बजे :- मेयर ने डिप्टी मेयर के चुनाव प्रकिया शुरू की
  12. शाम 04 :00 बजे - वोटिंग खत्म, वोटों की गिनती शुरू
  13. 04:15 बजे वोटों की गिनती खत्म , आले मोहम्मद के जीत की घोषणा, डिप्टी मेयर घोषित
  14. 04:16 बजे :- एक घन्टे के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित
  15. शाम 5: 30 बजे - डिप्टी मेयर चुनाव के बाद एक घंटे के लिए स्थगित सदन
  16. शाम 6:30 बजे- कार्यवाही शुरू नहीं होने से बीजेपी पार्षद ने सदन में शुरू की नारेबाजी. बीजेपी पार्षद हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया
  17. 07:.10 बजे सदन की कार्यवाहक शुरू
  18. 07: 15 बजे - स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू
  19. 07 :34 बजे- वोटिंग के दौरान मोबाईल का इस्तेमाल नहीं करने की मंग को लेकर बीजेपी के हंगामे की वजह से 15 मिनट के लिए स्थगित.
  20. 7: 50 बजे :- सदन की कार्यवाही शुरू
  21. 07: 53 बजे - अपनी मांगों पर अड़े बीजेपी पार्षद वेल में आकर शुरू किया नारेबाजी
  22. रात 8: 28 बजे - मेयर ने बीजेपी की मांग मानी, वोटिंग के दौरान मोबाइल पर रोक रहेगी
  23. 08: 30 बजे- वेल से हटे बीजेपी पार्षद
  24. 08: 42 बजे - एक बार फिर वेल में पहुंचे बीजेपी पार्षद. मोबाईल पर रोक से पहले की गई वोटिंग को रद्द किया जाए और दोबारा से वोटिंग हो , इस मांग को लेकर बीजेपी पार्षदों का वेल में नारेबाजी
  25. रात 09:00 बजे - कार्यवाही 14 मिनट के लिए स्थगित
  26. रात 10.:00 बजे - कार्यवाही शुरू , बीजेपी पार्षद मांग पर अड़े, हंगामा शुरू
  27. 10.30 बजे - सदन में हंगामा तेज, मेयर के डेस्क पर चढ़े बीजेपी पार्षद, चुनाव बूथ में तोड़फोड़ , वोटिंग बॉक्स को फेका गया.
  28. रात 12 :15 बजे - सिविक सेंटर में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता और महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने की प्रेस कांफ्रेंस
  29. इसके बाद रात भर में कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित की गई और हंगामा चलता रहा. इस दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एक दूसरे पर पानी के बोतल और जूठा खाना तक फेंक दिया दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का भी लगाया आरोप.
  30. बृहस्पतिवार सुबह 6 :00 बजे - कमोबेश नजारा वहीं, बीजेपी पार्षद अपनी मांग पर अड़े रहे.
  31. सुबह 07: 15 बजे - सदन की कार्यवाही मेयर ने दोबारा शुरू की, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ, बीजेपी और आप के पार्षद हाथापाई पर उतारू
  32. सुबह 08:45 बजे - मेयर ने हंगामा शांत नहीं होता देख शुक्रवार तक के लिए सदन की बैठक स्थगित करने का आदेश दिया.

सदन में क्या हुआ?

नई दिल्ली: एमसीडी के नवनिर्वाचित मेयर के नेतृत्व में पहली बैठक ही हंगामे की भेंट चढ़ गई. बुधवार को मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव के लिए बुलाई गई सदन की बैठक कुछ घंटे शांतिपूर्ण तरीके से चली, लेकिन उसके बाद सदन में जिस तरह हंगामा, हाथापाई और तोड़फोड़ हुई कि इससे चुनाव से पीछे हटते हुए मेयर को स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव कराए बगैर सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

एमसीडी की बुधवार सुबह हुई बैठक में दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय चुनी गईं. उसके बाद डिप्टी मेयर के तौर पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व पार्षद आले मोहम्मद इकबाल निर्वाचित हुए. लेकिन शाम में जब स्थाई समिति के 6 सदस्यों का चुनाव शुरू हुआ तब हंगामा इतना बढ़ा कि नवनिर्वाचित मेयर इस बैठक को संभाल नहीं पाई. बुधवार सूर्यास्त से लेकर गुरुवार सुबह सूर्योदय के बाद भी सदन की बैठक 14 बार स्थगित करनी पड़ी. उसके बाद भी हंगामा शांत नहीं हुआ, पार्षदों के बीच बोतलें चलीं, महिला पार्षदों ने आपस में हाथापाई की और नतीजा रहा कि पूरी रात सदन में फुल ड्रामा चलता रहा. सुबह मेयर ने शुक्रवार सुबह तक के लिए बैठक स्थगित करने के आदेश तो दिए लेकिन उसके बाद भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे.

बीजेपी नेताओं का आरोप

प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी से समाधान का भरोसा नहीं है. सदन में पार्षदों ने हिंसा की, यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हंगामा करना आम आदमी पार्टी की पुरानी आदत है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीयत ठीक नहीं है. दिल्ली की जनता देख रही है. एमसीडी के मेयर चुनाव में वे सदन में मौजूद थे, वहां मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव शांति पूर्ण हुए हैं. जब स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव हुआ तो कहा गया कि मोबाइल और पेन ले जा सके हैं, इसका बीजेपी ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद राज्यसभा में गुंडागर्दी करते हैं, पंजाब में भी इनकी सरकार है, वहां क्राइम हो रहा है. मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव शांति से कैसे हो गया. स्थाई समिति के चुनाव में विरोध किया तो वहां से मारपीट शुरू हुई. मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में पेन और फोन की अनुमति नहीं थी तो स्थाई समिति के चुनाव के लिए अनुमति क्यों?

बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां पर भी आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है, वहां पर कानून और संविधान में यह भरोसा नहीं करती. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि तीनों इलेक्शन एक साथ होना चाहिए. पहला मेयर, दूसरा डिप्टी मेयर, तीसरा स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव. दिल्ली में निगम के 12 जोन हैं और स्थाई समिति के लिए हर जोन में से एक मेंबर रहता है. जब हम वहां पहुंचे तो हमें हमारा मोबाइल बाहर रखने को कहा गया. यहां तक कि पेन भी अंदर नहीं लेकर जाने दिया गया. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली नगर निगम सदन बैठक का वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के पार्षद देवेन्द्र कुमार एक भाजपा पार्षद प्रमोद गुप्ता को थप्पड मार रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने निगमायुक्त से मांग की है कि सदन की बुधवार शाम 6 बजे के बाद की पूरी मीटिंग की वीडियो सुरक्षित अपने अधिकार मे लें ताकि पार्षद देवेन्द्र कुमार पर उचित कार्रवाई हो सके. मेयर शैली ओबरॉय से मांग की है कि पार्षद देवेन्द्र कुमार को कल की सदन बैठक से निलंबित किया जाए.

आम आदमी पार्टी का प्रत्यारोप

आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा पहले दिन से एमसीडी के चुनाव नहीं होने देना चाहती है. भले मेयर, डिप्टी मेयर या स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हो. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो पाया है. लेकिन मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद भाजपा की फिर से गुंडागर्दी शुरू हो गई है. वह अब स्थाई समिति का चुनाव नहीं होने देना चाहते हैं. स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव की हर बार जब वोटिंग शुरू होती है तो भाजपा के पार्षद गुंडागर्दी शुरू कर देते हैं. अब सारी हदें पार करके भाजपा के पार्षदों ने दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय पर हमला कर दिया है. इसमें न सिर्फ महिला पार्षदों ने बल्कि पुरुष पार्षदों ने स्टेज पर जाकर शैली ओबरॉय पर हमला करने की कोशिश की है. यह भाजपा की गुंडागर्दी है.

मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक स्थायी समिति का चुनाव करा रहा थी‌ तब बीजेपी पार्षदों ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बिल्कुल ही चौंकाने वाला और नाकाबिले कबूल है. सिविक सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस कर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सदन में तानाशाही और गुंडागर्दी का आचरण हुआ है. जिन्होंने वोट डाल दिया है, उसमें बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों के लोग हैं. एक्ट में मोबाइल फोन न ले जाने का कोई जिक्र ही नहीं है. ये हर जगह हार चुके हैं. दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का चुनाव हरा दिया है. अब स्टैंडिंग कमिटी चुनाव में हार रहे हैं. ये हार नहीं पचा पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Standing Committee Election : एमसीडी स्थाई समिति चुनाव में रातभर होता रहा बवाल, एक दूसरे पर फेंकी बोतलें

एमसीडी सदन में कब-कब क्या हुआ देखें टाइमलाइन -

  1. बुधवार सुबह 11 बजे से वृहस्पतिवार सुबह 9 बजे तक
  2. सुबह 11:00 बजे - सिविक सेंटर में मेयर चुनाव के लिए पार्षदों के आने का सिलसिला शुरू
  3. 11:26 बजे - पीठासीन अधिकारी सदन में पहुंचीं
  4. 11: 28 बजे- मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू
  5. 11 :40 बजे- मेयर के लिए वोटिंग शुरू. (पहले सांसदों को वोटिंग के लिए बुलाया गया, इसके बाद विधायकों को बुलाया गया. आखिर में सभी पार्षदों को वार्ड नंबर के मुताबिक वोटिंग के लिए बुलाया गया)
  6. दोपहर 01: 43 बजे - वोटिंग खत्म
  7. 01: 50 बजे :- बजे वोटों की गिनती शुरू
  8. 02 : 10 बजे - रिजल्ट घोषित, आप पार्षद शैली ओबरॉय चुनी गई मेयर
  9. 02. 12. बजे - शैली ओबरॉय ने पद संभाला
  10. 02.13 बजे - 15 मिनट के लिए सदन स्थगित
  11. 02: 45 बजे :- मेयर ने डिप्टी मेयर के चुनाव प्रकिया शुरू की
  12. शाम 04 :00 बजे - वोटिंग खत्म, वोटों की गिनती शुरू
  13. 04:15 बजे वोटों की गिनती खत्म , आले मोहम्मद के जीत की घोषणा, डिप्टी मेयर घोषित
  14. 04:16 बजे :- एक घन्टे के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित
  15. शाम 5: 30 बजे - डिप्टी मेयर चुनाव के बाद एक घंटे के लिए स्थगित सदन
  16. शाम 6:30 बजे- कार्यवाही शुरू नहीं होने से बीजेपी पार्षद ने सदन में शुरू की नारेबाजी. बीजेपी पार्षद हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया
  17. 07:.10 बजे सदन की कार्यवाहक शुरू
  18. 07: 15 बजे - स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू
  19. 07 :34 बजे- वोटिंग के दौरान मोबाईल का इस्तेमाल नहीं करने की मंग को लेकर बीजेपी के हंगामे की वजह से 15 मिनट के लिए स्थगित.
  20. 7: 50 बजे :- सदन की कार्यवाही शुरू
  21. 07: 53 बजे - अपनी मांगों पर अड़े बीजेपी पार्षद वेल में आकर शुरू किया नारेबाजी
  22. रात 8: 28 बजे - मेयर ने बीजेपी की मांग मानी, वोटिंग के दौरान मोबाइल पर रोक रहेगी
  23. 08: 30 बजे- वेल से हटे बीजेपी पार्षद
  24. 08: 42 बजे - एक बार फिर वेल में पहुंचे बीजेपी पार्षद. मोबाईल पर रोक से पहले की गई वोटिंग को रद्द किया जाए और दोबारा से वोटिंग हो , इस मांग को लेकर बीजेपी पार्षदों का वेल में नारेबाजी
  25. रात 09:00 बजे - कार्यवाही 14 मिनट के लिए स्थगित
  26. रात 10.:00 बजे - कार्यवाही शुरू , बीजेपी पार्षद मांग पर अड़े, हंगामा शुरू
  27. 10.30 बजे - सदन में हंगामा तेज, मेयर के डेस्क पर चढ़े बीजेपी पार्षद, चुनाव बूथ में तोड़फोड़ , वोटिंग बॉक्स को फेका गया.
  28. रात 12 :15 बजे - सिविक सेंटर में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता और महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने की प्रेस कांफ्रेंस
  29. इसके बाद रात भर में कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित की गई और हंगामा चलता रहा. इस दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एक दूसरे पर पानी के बोतल और जूठा खाना तक फेंक दिया दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का भी लगाया आरोप.
  30. बृहस्पतिवार सुबह 6 :00 बजे - कमोबेश नजारा वहीं, बीजेपी पार्षद अपनी मांग पर अड़े रहे.
  31. सुबह 07: 15 बजे - सदन की कार्यवाही मेयर ने दोबारा शुरू की, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ, बीजेपी और आप के पार्षद हाथापाई पर उतारू
  32. सुबह 08:45 बजे - मेयर ने हंगामा शांत नहीं होता देख शुक्रवार तक के लिए सदन की बैठक स्थगित करने का आदेश दिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.