नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फ्री वाईफाई देने की घोषणा की है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता से उनकी राय जानी. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा...
दिल्ली सरकार के फ्री वाईफाई देने की घोषणा के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अब जबकि चुनाव में कुछ महीने बाकी हैं, तो ऐसे में केजरीवाल को दिल्ली की जनता याद आ रही है. पिछले साढ़े 4 साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया. पिछले 6 महीने से उन्हें दिल्ली की जनता की याद आ रही है.
'4 साल क्यों कुछ नहीं किया'
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये सब घोषणा कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली की जनता समझदार है और उसे ये पता है कि ये सब घोषणाएं महज दिखावा हैं. जिनका जन सरोकार से कोई जुड़ाव नहीं है.
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता उनके द्वारा किए गए वादों से तंग आ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी. अगर केजरीवाल दिल्ली की जनता के लिए वास्तव में कुछ करना चाहते थे, तो पिछले साढे 4 साल के दौरान उन्होंने क्यों कुछ नहीं किया.