नई दिल्ली: राज्य सरकार बहुत जल्द सभी पत्रकारों को कोरोना का मुफ्त टीका लगवाने जा रही है. आज शाम मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक के दौरान इस संबंध में फैसला लिया गया है.
मीडिया हाउस में निशुल्क लगेगा टीका
दिल्ली में कोरोना की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान इस संबंध में फैसला लिया गया है. दिल्ली के सभी पत्रकार ( डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट) को निशुल्क टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण के लिए उन्हें किसी वैक्सीनशन एक्शन केंद्र जाने की जरूरत नहीं है बल्कि मीडिया हाउस के अंदर ही दिल्ली के सभी पत्रकारों को निशुल्क टीका लगाया जाएगा. इसका सारा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी.
लंबे समय से उठ रही थी पत्रकारों के टीकाकरण की मांग
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में पत्रकारों के टीकाकरण के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी. देश के कई राज्यों ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए उनके लिए निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसके बाद अब दिल्ली सरकार ने भी पत्रकारों को निशुल्क टीका लगाने का फैसला किया है.