नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में ठगी करने वाले रोजाना नए-नए तरीके बदलकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं, वहीं लोग ठगी का आसानी से शिकार भी हो रहे है. ऐसा ही कुछ नोएडा में एक बार फिर देखने को मिला है, जहां दोस्त बनकर ठग ने ठगी को अंजाम दिया है. मामला सेक्टर 39 का है जहां एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार लोगों ने उनकी पत्नी का घुटना बदलवाने के नाम पर उनसे 5 लाख रुपए की ठगी कर ली. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नोएडा के थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 44 में रहने वाले कर्नल एस के कोहली ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डीएलएफ मॉल में अपनी पत्नी के साथ घूमने के लिए गए थे. वहां पर कृष्णा नामक व्यक्ति उनसे मिला. उसने कहा कि आपकी पत्नी के घुटने में दिक्कत है. आरोपी ने पीड़ित से कहा कि उसने अपने पिता का घुटना एक डॉक्टर से बदलवाया था, और उसके पिता अभी बिल्कुल स्वस्थ हैं. कृष्णा ने डॉक्टर समीर मलिक से उसकी बात करवाई. समीर मलिक कुछ दिन बाद उसके घर पर आए तथा उन्होंने कहा कि साढे नौ लाख रुपए में घुटने को वह बदल देंगे. उन्होंने पीड़ित की पत्नी का ब्लड का सैंपल भी लिया.
आरोपी ने 50 हजार रुपए नगद तथा चार लाख 50 हजार रुपए रवि शंकर यादव नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करवा लिया. पीड़ित का आरोप है कि अब आरोपी ना तो फोन उठा रहे हैं, ना ही उनकी पत्नी के घुटने का ऑपरेशन कर रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
Fraud in Noida: नोएडा में घुटना बदलवाने के नाम पर 5 लाख की ठगी
नोएडा में घुटना बदलवाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने 50 हजार रुपए नगद तथा चार लाख 50 हजार रुपए रवि शंकर यादव नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करवा लिया.
Published : Sep 13, 2023, 10:56 AM IST
नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में ठगी करने वाले रोजाना नए-नए तरीके बदलकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं, वहीं लोग ठगी का आसानी से शिकार भी हो रहे है. ऐसा ही कुछ नोएडा में एक बार फिर देखने को मिला है, जहां दोस्त बनकर ठग ने ठगी को अंजाम दिया है. मामला सेक्टर 39 का है जहां एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार लोगों ने उनकी पत्नी का घुटना बदलवाने के नाम पर उनसे 5 लाख रुपए की ठगी कर ली. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नोएडा के थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 44 में रहने वाले कर्नल एस के कोहली ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डीएलएफ मॉल में अपनी पत्नी के साथ घूमने के लिए गए थे. वहां पर कृष्णा नामक व्यक्ति उनसे मिला. उसने कहा कि आपकी पत्नी के घुटने में दिक्कत है. आरोपी ने पीड़ित से कहा कि उसने अपने पिता का घुटना एक डॉक्टर से बदलवाया था, और उसके पिता अभी बिल्कुल स्वस्थ हैं. कृष्णा ने डॉक्टर समीर मलिक से उसकी बात करवाई. समीर मलिक कुछ दिन बाद उसके घर पर आए तथा उन्होंने कहा कि साढे नौ लाख रुपए में घुटने को वह बदल देंगे. उन्होंने पीड़ित की पत्नी का ब्लड का सैंपल भी लिया.
आरोपी ने 50 हजार रुपए नगद तथा चार लाख 50 हजार रुपए रवि शंकर यादव नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करवा लिया. पीड़ित का आरोप है कि अब आरोपी ना तो फोन उठा रहे हैं, ना ही उनकी पत्नी के घुटने का ऑपरेशन कर रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.