नई दिल्ली: मेट्रो के चौथे फेज की पहली लाइन के निर्माण कार्य के लिए DMRC की तरफ से टेंडर जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार 29 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन पर कुल 25 मेट्रो स्टेशन होंगे.
इस कॉरिडोर का 8 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत जबकि 21 किलोमीटर एलिवेटेड होगा.
दस स्टेशनों का होगा निर्माण
DMRC की तरफ से अभी 12 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए टेंडर जारी हुआ है. इसके तहत केशोपुर, पश्चिम विहार, पीरा गढ़ी, मंगोल पुरी, वेस्ट एन्क्लेव, पुष्पांजलि, दीपाली चौक, मधुबन चौक, प्रशांत विहार और नार्थ पीतमपुरा स्टेशन बनाये जाएगें.
13 अगस्त तक भरे जाएंगे टेंडर
DMRC द्वारा टेंडर दस्तावेज की बिक्री शुरु कर दी गई है. इस टेंडर में आगामी 6 से 13 अगस्त के बीच आवेदन किया जाएगा. इसके बाद DMRC उस कंपनी को काम सौंपेगी जिसका टेंडर उनकी शर्तों पर खरा उतरेगा.
फुटओवर ब्रिज की होगी सुविधा
टेंडर पाने वाली कंपनी को 30 माह के भीतर यह काम पूरा करना होगा. इस बार बनाये जा रहे मेट्रो स्टेशनों के साथ फुटओवर ब्रिज की सुविधा भी होगी ताकि यात्री दोनों तरफ उतर सकें.
तीन मेट्रो लाइन हुई हैं पास
मेट्रो के चौथे फेज में कुल छह लाइन बननी थी जिनमें से केवल तीन को ही अभी पास किया गया है.
दिल्ली एवं केंद्र सरकार के बीच चल रही खींचतान की वजह से इसका काम लटका हुआ है.
फेज चार में जिन लाइनों को मंजूरी दी गई है उनमें जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम, मौजपुर से मजलिस पार्क और तुगलकाबाद से एयरोसिटी शामिल हैं.