नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. वहीं डीयू से संबद्ध नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के द्वारा स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए चौथी कटऑफ जारी कर दी गई है. जारी की गई कटऑफ में 0.5 फ़ीसदी से लेकर छह फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है.
बीकॉम में मिरांडा हाउस कॉलेज में सामान्य श्रेणी की छात्राओं के लिए 85.5 फ़ीसदी कटऑफ निर्धारित की गई है. इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए दाखिले का असर खत्म हो गया है. वहीं कई कॉलेजों में बीए में सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए दाखिला का अवसर खत्म हो गया है.
बीकॉम में 0.5 से लेकर 6 फीसदी तक गिरावट
चौथी कटऑफ में सबसे कम गिरावट मिरांडा हाउस कॉलेज में बीकॉम में 0.5 फ़ीसदी की हुई है. जिसके अनुसार बीकॉम में सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए 85.5 फीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है. वहीं हंसराज कॉलेज ने तीसरी कटऑफ को ही बरकरार रखा है जो कि 85 फीसदी थी.
वहीं सबसे ज्यादा 6 फीसदी की गिरावट अदिति महाविद्यालय ने की है जिसके बाद सामान्य वर्ग बीकॉम में कट ऑफ 63 फ़ीसदी निर्धारित की गई है. वहीं श्री अरबिंदो कॉलेज में कटऑफ 70 फीसदी निर्धारित की है इसमें 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
बीए प्रोग्राम के कई कंबीनेशन में दाखिले का अवसर खत्म
चौथी कटऑफ में बीए प्रोग्राम के कई कांबिनेशन में दाखिले के अवसर खत्म हो गए हैं. जिनमें हिस्ट्री पॉलिटिकल साइंस कंबीनेशन दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, मैत्री कॉलेज, माता सुंदरी कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, हंसराज कॉलेज और मिरांडा हाउस कॉलेज में सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए दाखिला का अवसर खत्म हो गया है.
इसके अलावा इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, मैत्री कॉलेज, माता सुंदरी कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, हंसराज कॉलेज और मिरांडा हाउस कॉलेज में एडमिशन बंद हो चुके हैं.
चौथी कटऑफ में मिरांडा हाउस कॉलेज में इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए कटऑफ 85.85 फ़ीसदी निर्धारित की गई है. चौथी कटऑफ के तहत इच्छुक छात्र 18 नवंबर से एडमिशन ले सकेंगे. वहीं दाखिला प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है.