ETV Bharat / state

Delhi Metro: मेट्रो में जेबतराशी करने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार, पांच लाख के गहने बरामद

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2023, 5:47 PM IST

दिल्ली मेट्रो पुलिस ने मेट्रो में जेबतराशी करने के आरोप में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पांच लाख के गहने बरामद किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के गहने चुराने वाली और लोगों की जेबतराशी करने वाली चार महिलाओं को मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिलाओं से चोरी के 5 लाख के गहने बरामद किए हैं. मेट्रो पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं व्यस्त मेट्रो स्टेशनों पर पीक आवर में लोगों की जेब तराशी करती हैं. जिस वक्त मेट्रो में लोग ड्यूटी आते जाते समय जल्दबाजी में रहते हैं उस वक्त ये महिलाएं ज्यादा वारदातें करती हैं.

ये महिलाएं ज्यादातर वारदातें इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों पर करती हैं. आरोपी महिलाओं की पहचान दिल्ली के फरीदपुर निवासी सविता, रेखा, माया और कौशल्या के रूप में हुई है. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने इस तरह की आठ वारदातों का खुलासा करने का दावा किया है. डीसीपी मेट्रो डॉ जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि 2 सितंबर को एक महिला ने दिल्ली मेट्रो पुलिस को शिकायत की थी कि वह करोल बाग से कीर्ति नगर के लिए जा रही थी तभी किसी महिला ने उनका बैग चुरा लिया.

उनके बैग में सोने का कंगन भी था. पीड़िता की शिकायत पर मेट्रो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू की. पुलिस ने पीड़िता द्वारा बताए गए मेट्रो स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पाया कि चार महिलाएं पीड़िता के आसपास दिख रही हैं. उनमें से एक ने उनका बैग धीरे से चुरा लिया. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से महिलाओं के अंतिम मेट्रो स्टेशन का पता लगाया और फिर उससे उनका पता चला.

सीसीटीवी कैमरा को ट्रेस करते हुए पुलिस फरीदपुर पहुंच गई और वहां से इन चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी महिलाओं को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: 50 साल की महिला चोर गिरफ्तार, मेट्रो में करती थी जेबतराशी

ये भी पढ़ें: Delhi Police arrested accused of pickpocketing: दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में जेब काटने वाला आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के गहने चुराने वाली और लोगों की जेबतराशी करने वाली चार महिलाओं को मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिलाओं से चोरी के 5 लाख के गहने बरामद किए हैं. मेट्रो पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं व्यस्त मेट्रो स्टेशनों पर पीक आवर में लोगों की जेब तराशी करती हैं. जिस वक्त मेट्रो में लोग ड्यूटी आते जाते समय जल्दबाजी में रहते हैं उस वक्त ये महिलाएं ज्यादा वारदातें करती हैं.

ये महिलाएं ज्यादातर वारदातें इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों पर करती हैं. आरोपी महिलाओं की पहचान दिल्ली के फरीदपुर निवासी सविता, रेखा, माया और कौशल्या के रूप में हुई है. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने इस तरह की आठ वारदातों का खुलासा करने का दावा किया है. डीसीपी मेट्रो डॉ जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि 2 सितंबर को एक महिला ने दिल्ली मेट्रो पुलिस को शिकायत की थी कि वह करोल बाग से कीर्ति नगर के लिए जा रही थी तभी किसी महिला ने उनका बैग चुरा लिया.

उनके बैग में सोने का कंगन भी था. पीड़िता की शिकायत पर मेट्रो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू की. पुलिस ने पीड़िता द्वारा बताए गए मेट्रो स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पाया कि चार महिलाएं पीड़िता के आसपास दिख रही हैं. उनमें से एक ने उनका बैग धीरे से चुरा लिया. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से महिलाओं के अंतिम मेट्रो स्टेशन का पता लगाया और फिर उससे उनका पता चला.

सीसीटीवी कैमरा को ट्रेस करते हुए पुलिस फरीदपुर पहुंच गई और वहां से इन चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी महिलाओं को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: 50 साल की महिला चोर गिरफ्तार, मेट्रो में करती थी जेबतराशी

ये भी पढ़ें: Delhi Police arrested accused of pickpocketing: दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में जेब काटने वाला आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.