नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने कुख्यात सरगना मंजीत महल गैंग के चार शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के चार बदमाशों ने 18 अक्टूबर को दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. फायरिंग के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे, जिसके बाद घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि ये बदमाश 10 दिन पहले द्वारका नार्थ क्षेत्र में हुई सनसनीखेज फायरिंग की घटना में भी शामिल थे. एक आरोपी हत्या के प्रयास के मामले में पैरोल जम्पर है और उसे पीओ घोषित (भगोड़ा) किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, 75 जिंदा कारतूस और तीन खाली कारतूस बरामद किया है. इस वारदात का सीसीटीवी भी है जिसमें कार के ऊपर बदमाश फायरिंग करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: डीजे बजाने को लेकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
गौरतलब है कि सोमवार को दिनदहाड़े इन चारों बदमाशों ने किशनगढ़ में धामी पहलवान के ऊपर फायरिंग कि थी जब वो कोर्ट से अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से घर लौट रहे थे. तभी उनके घर के पास पहले से घात लगाए इन चारों ने अंधाधुंध फायरिंग कि थी जिसमें धामी पहलवान के ड्राइवर लकी को दो गोली लगी थी. दिनदहाड़े इस फायरिंग की वारदात से लोग दहशत में थे, लेकिन स्पेशल सेल ने मुस्तैदी दिखाते हुए महज 24 घंटे में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: नशे की लत ने बनाया अपराधी, अब हैं सलाखों के पीछे
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप