ETV Bharat / state

Noida Crime: 24 घंटे के अंदर चार नाबालिग किशोरियां गायब, मामले की जांच में जुटी पुलिस - नोएडा क्राईम न्यूज

Four minor girls missing in Noida: नोएडा में अलग-अलग स्थानों से चार नाबालिक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. मामले में परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस किशोरी की तलाश नहीं कर पाई है.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2023, 10:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा अलग-अलग थाना क्षेत्र से चार किशोरियों के लापता होने का मामला सामने आया है. किशोरियों के परिजनों ने बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

सेक्टर-66 के श्रमिक कुंज निवासी महिला ने फेज तीन थाने ने दी शिकायत में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 12 अक्टूबर को घर से कहीं चली गई. काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की. इस दौरान पता चला कि पड़ोस में रहने वाला औरंगज़ेब उनकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया है. उसकी बेटी को भगाने में उसके पिता इरशाद और बड़े भाई तोहीद खान ने भी सहयोग किया है.

परिजनों ने किशोरी का धर्म परिवर्तन करने की भी आशंका जताई है. इसके अलावा निठारी गांव में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति ने सेक्टर-20 थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से काम करने के लिए गई थी, इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. उन्होंने काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला. उन्होंने पड़ोस में रहने वाले छोटू खान नामक युवक पर अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का शक जताया है. इस मामले में भी परिजन ने किशोरी के धर्म परिवर्तन की आशंका जताई है.

किशोरी को फुसलाकर ले गया पड़ोसी: थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बहन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला कुलदीप नामक युवक उनकी बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया है. आरोपी मूल रूप से भरतपुर जिला इटावा का रहने वाला है और हाल में उनके पड़ोस में रहने आया था.

वहीं, थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति की 14 वर्षीय बेटी घर से लापता हो गई. घटना के समय परिजन काम पर गए हुए थे. शाम को जब वापस लौटे तो उन्हें किशोरी गायब मिली. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. सभी किशोरियों की सकुशल बरामदगी के लिए एक टीम गठित किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा अलग-अलग थाना क्षेत्र से चार किशोरियों के लापता होने का मामला सामने आया है. किशोरियों के परिजनों ने बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

सेक्टर-66 के श्रमिक कुंज निवासी महिला ने फेज तीन थाने ने दी शिकायत में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 12 अक्टूबर को घर से कहीं चली गई. काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की. इस दौरान पता चला कि पड़ोस में रहने वाला औरंगज़ेब उनकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया है. उसकी बेटी को भगाने में उसके पिता इरशाद और बड़े भाई तोहीद खान ने भी सहयोग किया है.

परिजनों ने किशोरी का धर्म परिवर्तन करने की भी आशंका जताई है. इसके अलावा निठारी गांव में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति ने सेक्टर-20 थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से काम करने के लिए गई थी, इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. उन्होंने काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला. उन्होंने पड़ोस में रहने वाले छोटू खान नामक युवक पर अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का शक जताया है. इस मामले में भी परिजन ने किशोरी के धर्म परिवर्तन की आशंका जताई है.

किशोरी को फुसलाकर ले गया पड़ोसी: थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बहन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला कुलदीप नामक युवक उनकी बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया है. आरोपी मूल रूप से भरतपुर जिला इटावा का रहने वाला है और हाल में उनके पड़ोस में रहने आया था.

वहीं, थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति की 14 वर्षीय बेटी घर से लापता हो गई. घटना के समय परिजन काम पर गए हुए थे. शाम को जब वापस लौटे तो उन्हें किशोरी गायब मिली. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. सभी किशोरियों की सकुशल बरामदगी के लिए एक टीम गठित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.