नई दिल्ली: चांदनी चौक से बीजेपी के पूर्व सांसद और गांधी स्मृति के वाइस चेयरमैन विजय गोयल ने रविवार को नगर निगम के साथ मिलकर दिल्ली की सबसे बड़ी मस्जिद जामा मस्जिद के बाहर स्वच्छता अभियान चलाया और साफ-सफाई भी की. साथ ही इस अवसर पर विजय गोयल ने लोगों को इलाके में स्वच्छता बनाए रखने और जहां-तहां कूड़ा न फेकने की सलाह भी दी. विजय गोयल ने कहा कि ईद के अवसर पर हमारा का प्रयास है कि राजधानी दिल्ली में सभी मस्जिदों के आसपास न सिर्फ सफाई रहे बल्कि स्वच्छता भी रहे और यह सब तभी हो सकता है जब इलाके के लोग सहयोग करें.
पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में ईद के त्यौहार को लेकर लोगों के बीच हर्षोल्लास और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. ईद के त्योहार के मद्देनजर पूर्व सांसद और गांधी स्मृति के वाइस चेयरपर्सन विजय गोयल ने नॉर्थ एमसीडी के साथ मिलकर दिल्ली की सबसे बड़ी मस्जिद जामा मस्जिद के बाहर बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया. इस अवसर पर नॉर्थ एमसीडी के वर्तमान मेयर राजा इकबाल सिंह और पूर्व मेयर जयप्रकाश भी विजय गोयल के साथ मौजूद रहे.
गांधी स्मृति के वाइस चेयरपर्सन विजय गोयल ने बातचीत के दौरान कहा कि "देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश में स्वच्छता होनी चाहिए. इस पूरे विषय को लेकर प्रधानमंत्री ने स्वच्छता का संदेश लाल किले से दिया था. मैं चांदनी चौक से पहले सांसद भी रह चुका हूं इस पूरे क्षेत्र के अंदर हमने कई विकास के काम किए हैं. हम यह चाहते हैं और हमारा यह प्रयास भी है कि ईद के त्योहार के अवसर पर मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई और स्वच्छता रहे और दिल्ली नगर निगम ने इसकी जिम्मेदारी भी ली है. आज नगर निगम के पूर्व मेयर और वर्तमान मेयर हमारे साथ हैं. वह स्वच्छता अभियान में भाग भी ले रहे हैं. इस तरह की मुहिम से लोगों के बीच में न सिर्फ एक अच्छा संदेश जाएगा, बल्कि जामा मस्जिद के क्षेत्र के स्थानीय लोग और यहां आने वाले लोगों को क्षेत्र में स्वच्छता खुद बनाए रखनी होगी. अगर इलाके के लोग सोचते हैं कि हम लोग जहां-तहां कूड़ा फेकेंगे और नगर निगम उठाएगी तो यह नहीं होगा. इलाके के लोगों को भी स्वछता बनाए रखने में अपना सहयोग करना होगा."
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप