ETV Bharat / state

पूर्व सीएम रुपाणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की गिनाई 9 साल की उपलब्धियां - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मोदी सरकार के उपलब्धियों को रखा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में विकास तेज गति से हो रहा है. दिल्ली में केंद्र सरकार के विकास की पहली झलक तो एयरपोर्ट एवं रेलवे-स्टेशन की बदली सूरत देख के ही मिल जाती है.

delhi news
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 5:26 PM IST

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

नई दिल्ली: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों का बखान किया. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी राज में देश तरक्की कर रहा है और देश की जनता का विकास हो रहा है. चाहे वह आयुष्मान योजना के तहत हो या फिर घर-घर पीने का पानी पहुंचाने की बात हो. वहीं, दिल्ली में अध्यादेश को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल शिवाय झूठ के और कुछ नहीं कहते वह कहते कुछ हैं और करते कुछ है.

विजय रुपामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक योजनाओं को समाज के उत्थान का माध्यम बनाया है. स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, कोविडकाल में जनसेवा से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक, मेक इन इंडिया, आर्थिक विकास एवं भारत की अंतराष्ट्रीय छवि को मोदी सरकार ने उत्कृष्ट पहचान दी है. दिल्ली के लिए भी मोदी सरकार बहुत योजनाएं लाई है. दिल्ली में केंद्र सरकार के विकास की पहली झलक तो एयरपोर्ट एवं रेलवे-स्टेशन की बदली सूरत देख के ही मिल जाती है.

इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली में जितने भी विकास कार्य हुए हैं. केंद्र सरकार के द्वारा विकास कार्य किए गए हैं. कई ऐसी योजना है जिन्हें दिल्ली सरकार ने लागू नहीं किया है. पिछले 9 साल में केंद्र की मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सबका साथ सबका विकास किया है. लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया है.

ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने दिल्ली में बताई मोदी सरकार की उपलब्धि

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

नई दिल्ली: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों का बखान किया. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी राज में देश तरक्की कर रहा है और देश की जनता का विकास हो रहा है. चाहे वह आयुष्मान योजना के तहत हो या फिर घर-घर पीने का पानी पहुंचाने की बात हो. वहीं, दिल्ली में अध्यादेश को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल शिवाय झूठ के और कुछ नहीं कहते वह कहते कुछ हैं और करते कुछ है.

विजय रुपामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक योजनाओं को समाज के उत्थान का माध्यम बनाया है. स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, कोविडकाल में जनसेवा से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक, मेक इन इंडिया, आर्थिक विकास एवं भारत की अंतराष्ट्रीय छवि को मोदी सरकार ने उत्कृष्ट पहचान दी है. दिल्ली के लिए भी मोदी सरकार बहुत योजनाएं लाई है. दिल्ली में केंद्र सरकार के विकास की पहली झलक तो एयरपोर्ट एवं रेलवे-स्टेशन की बदली सूरत देख के ही मिल जाती है.

इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली में जितने भी विकास कार्य हुए हैं. केंद्र सरकार के द्वारा विकास कार्य किए गए हैं. कई ऐसी योजना है जिन्हें दिल्ली सरकार ने लागू नहीं किया है. पिछले 9 साल में केंद्र की मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सबका साथ सबका विकास किया है. लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया है.

ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने दिल्ली में बताई मोदी सरकार की उपलब्धि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.