नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति में थोड़ा सुधार दिख रहा है. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. दिल्ली में लगाए गए लॉक डाउन के कारण से सिर्फ आम लोग ही परेशान नहीं हैं, बल्कि दिल्ली कांग्रेस के कुछ नेता भी दिल्ली में लगाए गए लॉक डाउन के कारण परेशान है.
उम्मीदों पर फिरा पानी
गौरतलब है कि अप्रैल महीने में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नई कार्यकारिणी का गठन होना था. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. ऐसे में प्रदेश कार्यकारिणी में पद पाने के इच्छुक नेताओं को कुछ समय के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के पदभार ग्रहण किए 15 महीने से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक प्रदेश कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ है.
ये पढ़ें मानसिक तनाव में हैं डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी
चौधरी अनिल कुमार के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही पहले लॉकडाउन और उसके बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के चलते अभी तक प्रदेश कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ था. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि अप्रैल महीने में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिसमें युवा चेहरों को तरजीह मिलेगी. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले और लॉकडाउन ने कई कांग्रेसी नेताओं की उम्मीद पर पानी फेर दिया है.
लोगों की सहायता करने पर है पूरा ध्यान
दिल्ली कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि अभी के समय दिल्ली कांग्रेस का पूरा ध्यान आम लोगों को जरूरी सहायता उपलब्ध कराने पर है. इसके लिए दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में कोविड-19 कंट्रोल रूम भी खोला गया है जहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की मदद की जा रही है.
ये पढ़ें- दिल्ली: करीब 10 फीसदी हुई संक्रमण दर, 94 फीसदी के पास पहुंची रिकवरी
राशन और दवा तक का वितरण किया जा रहा
लोगों के बीच राशन से लेकर दवा तक का वितरण किया जा रहा है. पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना की स्थिति ठीक होने के बाद प्रदेश कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन किया जाएगा.