ETV Bharat / state

फ्लाईओवर से चक्कर खा रहे लोग, जैतपुर की जगह भटक कर पहुंच रहे नोएडा

दक्षिणी दिल्ली: नोएडा-दिल्ली के लोगों को कालिंदी कुंज पर जाम से निजात दिलाने के लिए आला अधिकारियों ने फ्लाईओवर देकर निजात तो दिलाई है, लेकिन इस प्लानिंग के पूर्णरूप से सफल न होने के संकेत दिखने लगे हैं.

जैतपुर की जगह लोग पहुंच रहे नोएडा
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 11:26 AM IST

दरअसल, कालिंदी कुंज से जिन वाहन चालकों को जैतपुर की ओर जाना होता है. वह अब रास्ता बंद होने की वजह से लोग भ्रमित होते रहते हैं. पहले कालिंदी कुंज से जैतपुर जाने वाले लोग सीधा चले जाया करते थे, लेकिन अब यह रास्ता बंद होने से लोग भ्रमित होकर भटक जाते हैं और कई वाहन चालक जैतपुर की जगह नोएडा पहुंच जाते हैं.

जैतपुर की जगह लोग पहुंच रहे नोएडा
undefined

नहीं लगाए गए साइन बोर्ड
यातायात को सुगम बनाने के लिए भले ही करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि यातायात को आसान बनाने के लिए और खासकर जैतपुर जाने के लिए जो लोग भ्रमित हो रहे हैं उसका एक कारण यहां साइन बोर्ड न लगा होना है. कई बार वाहन चालक रास्ता भटकने पर बीच में वाहन रोककर लोगों से रास्ता पूछते दिखाई देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि यातायात पुलिस जैतपुर जाने वाले लोगों की परेशानी का निदान निकालकर यहां उचित कदम उठाए जिससे यातायात सुगम हो सके.

पीक आवर में लगता है जाम
वहीं नोएडा से दिल्ली आने वाले मार्ग पर बने फ्लाईओवर से पहले से राहत तो मिली है, लेकिन पीक आवर में अभी भी लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में जरूरी है यातायात पुलिस प्लानिंग को बेहतर करे, जिससे यहां लगने वाले जाम से लोगों को हमेशा के लिए छुटकारा मिल सके.

undefined

दरअसल, कालिंदी कुंज से जिन वाहन चालकों को जैतपुर की ओर जाना होता है. वह अब रास्ता बंद होने की वजह से लोग भ्रमित होते रहते हैं. पहले कालिंदी कुंज से जैतपुर जाने वाले लोग सीधा चले जाया करते थे, लेकिन अब यह रास्ता बंद होने से लोग भ्रमित होकर भटक जाते हैं और कई वाहन चालक जैतपुर की जगह नोएडा पहुंच जाते हैं.

जैतपुर की जगह लोग पहुंच रहे नोएडा
undefined

नहीं लगाए गए साइन बोर्ड
यातायात को सुगम बनाने के लिए भले ही करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि यातायात को आसान बनाने के लिए और खासकर जैतपुर जाने के लिए जो लोग भ्रमित हो रहे हैं उसका एक कारण यहां साइन बोर्ड न लगा होना है. कई बार वाहन चालक रास्ता भटकने पर बीच में वाहन रोककर लोगों से रास्ता पूछते दिखाई देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि यातायात पुलिस जैतपुर जाने वाले लोगों की परेशानी का निदान निकालकर यहां उचित कदम उठाए जिससे यातायात सुगम हो सके.

पीक आवर में लगता है जाम
वहीं नोएडा से दिल्ली आने वाले मार्ग पर बने फ्लाईओवर से पहले से राहत तो मिली है, लेकिन पीक आवर में अभी भी लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में जरूरी है यातायात पुलिस प्लानिंग को बेहतर करे, जिससे यहां लगने वाले जाम से लोगों को हमेशा के लिए छुटकारा मिल सके.

undefined
Intro:फ़्लाईओवर ने परेशानी तो की कम, लेकर जैतपुर जाने वाले हो रहे भृमित

दक्षिणी दिल्ली:नोएडा-दिल्ली के लोगों को कालिंदी कुंज पर जाम से निजात दिलाने के लिए आला अधिकारियों ने फ़्लाईओवर देकर निजात तो दिलाई है.लेकिन इस प्लानिंग के पूर्ण रूप से सफल न होने में संकेत दिखने लगे हैं. दरअसल, कालिंदी कुंज से जिन वाहन चालकों को जैतपुर की ओर जाना होता है.वह अब रास्ता बंद होने की वजह से भृमित होते रहते हैं. पहले कालिंदी कुंज से जैतपुर जाने वाले लोग सीधा चले जाया करते थे.लेकिन अब यह रास्ता बन्द होने से लोग भृमित होकर भटक जाते हैं और कई वाहन चालक जैतपुर की जगह नोएडा पहुंच जाते हैं. ऐसे में दिल्ली के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


Body:नहीं लगाए गए साइन बोर्ड
यातायात को सुगम बनाने के लिए भले ही करोड़ो रूपये खर्च किए गए हैं. लेकिन सबसे अहम बात यह है कि यातायात को आसान बनाने के लिए और खासकर जैतपुर जाने के लिए जो लोग भृमित हो रहे हैं उसका एक कारण यहां साइन बोर्ड न लगा होना है.ऐसे में वाहन चालक रास्ता भटकने पर बीच में वाहन रोककर लोगों से रास्ता पूछते दिखाई देते हैं.ऐसे में जरूरी है कि यातायात पुलिस जैतपुर जाने वाले लोगों की परेशानी का निदान निकालकर यहां उचित कदम उठाए जिससे यातायात सुगम हो सके.


Conclusion:पीक आवर में लगता है जाम
वहीं नोएडा से दिल्ली आने वाले मार्ग पर बने फ़्लाईओवर से पहले से राहत तो मिली है.लेकिन पीक आवर में अभी भी लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है.ऐसे में जरूरी है यातायात पुलिस प्लानिंग को बेहतर करे.जिससे यहां लगने वाले जाम से लोगों को हमेशा छुटकारा मिल सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.